हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव की जयराम से मुलाकात

By

Published : Feb 17, 2022, 10:12 PM IST

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और भारतीय फाउंडेशन की संचालन परिषद के सदस्य राम माधव ने ओक ओवर शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से (Ram Madhav meet CM Jairam in Shimla)मुलाकत की.

Ram Madhav meet CM Jairam in Shimla
जयराम से मुलाकात

शिमला:भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और भारतीय फाउंडेशन की संचालन परिषद के सदस्य राम माधव ने ओक ओवर शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से (Ram Madhav meet CM Jairam in Shimla)मुलाकत की. बता दें कि सीएम जयराम मंगलावर को तिरुपति गए थे. जहां तिरुपति बालाजी मंदिर के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज वापस शिमला (Jairam came back from Tirupati) लौट आए.

इससे पहले सीएम जयराम दिल्ली दौरे पर थे. दिल्ली के रास्ते सीएम तिरुपति गए .बता दें कि हिमाचल के कई राजनेता तिरुपति बालाजी सहित अन्य मंदिरों में हाजिरी भरते रहे हैं. दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह आंध्र प्रदेश के कालाहस्ती मंदिर में भी जाते रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब विधायक थे, तब भी नियमित तिरुपति यात्रा पर जाते रहे हैं. इस बार बजट सत्र से पूर्व धार्मिक यात्रा पर गए हैं.

उल्लेखनीय है कि हिमाचल का बजट सत्र (Himachal budget session) 23 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस सत्र में 16 बैठकें होंगी और 4 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे. बजट सत्र से पहले सीएम जयराम धार्मिक यात्रा पर गए हैं.

ये भी पढ़ें:Earthquake in Himachal: शिमला और कांगड़ा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

ABOUT THE AUTHOR

...view details