हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

HPU SHIMLA NEWS: एचपीयू लाइब्रेरी में धमाके के साथ भड़की आग, खिड़की के शीशे टूटे, बड़ा हादसा टला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 6:05 PM IST

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि खिड़की के शीशे भी टूट गए. पढ़ें पूरी खबर... (HPU SHIMLA NEWS).

HPU SHIMLA NEWS
HPU SHIMLA NEWS

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में आज दोपहर बाद उस समय अफरातफरी मच गई जब एक जोरदार धमाका हुआ और खिड़की के शीशे टूट गए. प्राप्त जानकरी के अनुसार हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के टॉप फ्लोर पर शॉट सर्किट होने की वजह से यहां पर स्थापित वाई फाई सर्वर रूम की बैटरी में धमाका हो गया. इससे लाइब्रेरी कि खिड़की के शीशे टूट गए. इस दौरान वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.

ये भी पढ़ें-ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से की मुलाकात, जीत के लिए लिया आशीर्वाद

यहां कार्यरत कर्मचारियों ने तुरंत मैन पैनल को बंद कर दिया जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. वहीं, फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा एक बैटरी को बाहर निकाल कर आग को नियंत्रित कर लिया गया. हालांकि, सर्वर रूम में एक पैनल जल गया. इससे कोई भी जान का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. एसपी बंसल की ओर से सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह सही ढंग से विभागों में देखरेख करें. किसी तरह की दुर्घटना न हो, इसका खास ध्यान रखा जाए.

गौर रहे कि एचपीयू की लाइब्रेरी में सैंकड़ों छात्र पढ़ाई करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में यहां पर टॉप फ्लोर में सर्वर रूम बनाया गया है. लाइब्रेरी की ऑनलाइन गतिविधियों यहां से संचालित की जाती है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. जिस समय यह धमाका हुआ छात्र लाइब्रेरी में पढ़ रहे थे.

ये भी पढ़ें-कनाडा के पार्लियामेंट हिल में पहली बार कुल्लू दशहरा उत्सव का आयोजन, परोसी गई हिमाचली धाम

ये भी पढ़ें-International Kullu Dussehra: दुर्गा पूजा समापन के साथ होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज, जानें क्या है धार्मिक मान्यता और महत्व?

Last Updated : Oct 24, 2023, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details