हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Shimla पुलिस स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका मिला शव, 28 दिनों से लापता था युवक, परिजनों को हत्या की आशंका

By

Published : May 27, 2023, 6:21 PM IST

शिमला में 28 दिन से लापता युवक का शव एक पेड़ से (Crime In Shimla) लटका मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

Dead body found hanging from tree in Shimla
शिमला में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानीशिमला में एक युवक का शव पेड़ पर लटका (Youth Dead Body Found In Shimla) मिला. शव को देख इलाके में सनसनी फैल गयी. दरअसल, शहर से पिछले 28 दिन से लापता युवक का कसुम्पटी पुलिस स्टेशन के पास शव पेड़ से लटका मिला. वही, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका:परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर उसे लटकाया गया है. वहीं, पुलिस ने अब हर एंगल से इसकी जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान अभिषेक पुत्र वीर सिंह निवासी बाली कोटि, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर के रूप में हुई है. युवक पिछले 29 अप्रैल से लापता था. वह शिमला में रह रहा था. पुलिस ने भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर इसकी तलाश शुरू की थी. पुलिस के अनुसार युवक को आखिरी बार 29 अप्रैल की सुबह साढ़े 9 बजे रानी ग्राउंड, कसुम्पटी के पास देखा गया था. उसके बाद युवक को किसी ने नहीं देखा. ऐसे में परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर पेड़ से लटकाया गया है. ऐसे में इस मामले की हाई लेवल जांच होनी चाहिए.

पुलिस स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर मिला शव:हैरानी की बात ये है कि पुलिस स्टेशन से महज 50 मीटर की दूरी पर युवक का पेड़ से लटका शव मिला. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शव यहां पेड़ पर काफी दिनों से लटका था. हैरानी की बात ये है कि पुलिस कर्मी जिस युवक को पूरे प्रदेश में ढूंढ रही थी, उसका शव पुलिस स्टेशन के पास ही पेड़ पर लटका हुआ था. वहीं, शिमला पुलिस के एसपी संजीव गांधी का कहना है कि युवक ने सुसाइड किया या फिर उसकी हत्या हुई, इसकी जांच की जाएगी. पुलिस इस मामले में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतेगी. उनका कहना है कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा: कटोरा पंचायत में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, हत्या या फिर आत्महत्या पुलिस करेगी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details