ETV Bharat / city

कांगड़ा: कटोरा पंचायत में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, हत्या या फिर आत्महत्या पुलिस करेगी जांच

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 5:04 PM IST

कांगड़ा जिले की कटोरा पंचायत में एक महिला का शव पेड़ से लटका मिला है. महिला ने आत्महत्या की है या फिर हत्या है इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है. मृतिका का पति विदेश में (Woman Dead body found hanging from tree in Katora) नौकरी करता है. मृतिका की सास राज कुमारी ने बताया कि वह सुबह घास लेने खेतों में गई थी. लेकिन जब वह वापस आई तो बहू घर पर नहीं थी और जब उसकी तलाश की गई तो घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटकी उसकी लाश मिली.

Woman Dead body found hanging from tree
कटोरा पंचायत में पेड़ से लटका मिला महिला का शव

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के नगरोटा सूरियां विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटोरा में एक 33 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकी लाश मिली है. लाश की पहचान पूजा देवी, पत्नी चुन्नी लाल, निवासी कटोरा के रूप में हुई है. मृतिका (Woman Dead body found in Katora) का पति विदेश में नौकरी करता है. मृतिका की सास राज कुमारी ने बताया कि वह सुबह घास लेने खेतों में गई थी. वापस आने पर उनकी बहू यानी पूजा देवी घर से गायब पाई गई. तलाश करने पर घर से 200 मीटर दूर दुपट्टे से लटकी उसकी लाश मिली. सास राज कुमारी ने तुरंत पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां को इसकी सूचना दी.

ज्वाली से एसएचओ के साथ नगरोटा सूरियां पुलिस (Woman Dead body found hanging from tree in Katora) मौके पर पहुंच गई. उधर मायका पक्ष भी पहुंच गया. पुलिस के सामने मायका और ससुराल दोनों पक्षों ने पूजा की हत्या की जाने की शंका जाहिर की है. उधर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया है. ज्वाली के एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मानसून का कहर: 96 दिनों में 2192 करोड़ के जख्म, अब तक 432 लोगों की गई जान, 769 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.