हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal Weather Update : प्रदेश में मौसम साफ, लेकिन 352 सड़कें बंद

By

Published : Jan 21, 2023, 12:23 PM IST

हिमाचल में राजधानी शिमला सहित कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी का दौर थम गया है. प्रकृति का पहाड़ियों पर बर्फ से किया गया श्रृंगार चांदी की तरह चमक कर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है, लेकिन आज भी 352 सड़कें बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. (Clear weather in Himachal today)

हिमाचल में मौसम साफ
हिमाचल में मौसम साफ

शिमला:हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद कई हिस्सों में जनजीवन अस्त -व्यस्त है. हालांकि आज प्रदेश में मौसम साफ हो गया, लेकिन मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. शनिवार सुबह भी राज्य में जनजीवन पटरी पर नहीं उतरा. हिमाचल में आज भी 3 एनएच, 352 सड़कें बंद पड़ी हैं. बता दें कि बर्फबारी से शुक्रवार को 3 नेशनल हाईवे सहित 380 सड़कें बंद हो गई थी.

लाहौल स्पीति में 177 सड़कें प्रभावित:सबसे ज्यादा सड़कें लाहौल स्पीति 177 ,जबकि मंडी में 29, शिमला 52,कुल्लू 47,किन्नौर 29 और चंबा में 14 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनों को लगाया है. आज ही सड़कों की बहाली की बात विभाग के अधिकारियों ने कही है.

194 ट्रांसफार्मर ठप:इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में बिजली के ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए ,जिससे कई क्षेत्रों में अंधेरा छाया हुआ है. प्रदेश में 194 बिजली ट्रांसफार्मर और 19 पेयजल योजनाएं ठप हैं. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 2 दिन मौसम साफ रहेगा ,जबकि 23 से फिर मौसम करवट बदलेगा.प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा.

शिमला से लेकर किन्नौर तक हुई बर्फबारी:पिछले दो दिनों में राजधानी शिमला सहित कुल्लू,किन्नौर, लाहौल स्पीति सहित मंडी में बर्फबारी हुई. वहीं, कांगड़ा सहित कई मैदानी जिलों में बरसात हुई. बर्फबारी और बारिश के चलते प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज कई गई. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज भी तापमान में कमी आएगी. वहीं, दूसरी तरफ बारिश और बर्फबारी होने पर किसान-बागवान और पर्यटकों में खुशी देखी गई.

ये भी पढ़ें:आफत की बर्फबारी! हिमाचल में 380 सड़कें अवरुद्ध, 109 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details