ETV Bharat / state

25 मई को ऊना और कांगड़ा में रैली करेंगे शाह, मंच से कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश - Amit Shah rallies

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 5:42 PM IST

Updated : May 23, 2024, 6:27 PM IST

हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. पीएम मोदी के बाद बीजेपी ने अमित शाह की रैलियों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. अमित शाह हमीरपुर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने अपनी सूची में 40 स्टार प्रचारकों को जगह दी है. पीएम मोदी,अमित शाह के साथ साथ सीएम योगी भी हिमाचल आएंगे. बीजेपी ने बड़े नेताओं की रैली के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.

AMIT SHAH RALLIES
अमित शाह (फाइल फोटो) (ईटीवी भारत)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के साथ ही 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव भी हो रहे हैं. आज छठे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद बीजेपी कांग्रेस के बड़े नेताओं की रैलियां प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर होंगी. पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.

अमित शाह कांगड़ा और ऊना में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया की 25 मई 2024 को केंद्रीय मंत्री अमित शाह हमीपुर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहने वाले हैं. अमित शाह ऊना के अम्ब मेला ग्राउंड में सुबह 9:30 बजे और 11:30 बजे जोरावर स्टेडियम जिला कांगड़ा में एक रैली को संबोधित करेंगे. बिहारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अमित शाह की रैली कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेगी. इसके अलावा बड़े नेताओं की रैलियां भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में करवाई जाएंगी, जिसको लेकर जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा.

24 मई को पीएम मोदी नाहन और पड्डल में करेंगे रैली

बता दें कि पीएम मोदी 24 मई को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. यहां उनकी दो जनसभाएं होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला संसदीय क्षेत्र के नाहन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. शिमला संसदीय सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाया है. पीएम मोदी पांच साल बाद नाहन में किसी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर बाद मंडी के पड्डल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. मंडी संसदीय सीट से बीजेपी ने कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है. प्रधानमंत्री की हिमाचल में दो रैलियां को लेकर हिमाचल बीजेपी तैयारी में जुट गई है. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी को कांटे की टक्कर मिल रही है.

हिमाचल में चढ़ेगा सियासी पारा...मंडी में कंगना के लिए प्रचार करेंगे पीएम मोदी, राहुल-प्रियंका गांधी भी प्रचार को देंगे धार - star campaigners of himachal

बीजेपी में सबसे ज्यादा डिमांड योगी, जेपी, नड्डा, अमित शाह की है. सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियां भी सभी लोकसभा क्षेत्रों में करवाने का प्रयास रहेगा. इसके जेपी नड्डा भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा अन्य नेताओं के मुकाबले हिमाचल में अधिक रैलियां करेंगे. नरेंद्र मोदी के अलावा योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची हिमाचल के लिए बीजेपी ने तैयार की है.

AMIT SHAH RALLIES
ग्राफिक्स फोटो (ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची में हिमाचल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल, मनजिंदर सिंह सिरसा, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल बीजेपी प्रभारी श्रीकांत शर्मा, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, मनोज तिवारी, तेजस्वी सूर्या, इंदु गोस्वामी, सिकंदर कुमार, हर्ष महाजन, हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री सिद्धार्थन, पवन काजल, त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा और वंदना योगी शामिल हैं.

हिमाचल में लोकसभा चुनाव से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Last Updated : May 23, 2024, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.