हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित भाजपा नेताओं ने पुष्पांजलि की अर्पित

By

Published : Dec 25, 2022, 3:21 PM IST

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शिमला के रिज मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सहित भाजपा नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की.(Atal Bihari Vajpayee Jayanti)

Atal Bihari Vajpayee Jayanti
Atal Bihari Vajpayee Jayanti

शिमला:देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती देश भर में मनाई गई. इस मौके पर राजधानी शिमला के रिज मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मंगल पांडे, सहित भाजपा विधायकों और नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. (Atal Bihari Vajpayee Jayanti)

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने पूरे जीवन में शांति, अस्तित्व, करुणा, समानता न्याय और बंधुत्व के आदर्शों का पालन किया. अटल बिहारी वाजपेयी एक कवि, लेखक, पत्रकार, राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी और दूरदर्शी व बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. वह एक सच्चे राष्ट्रवादी थे और हमेशा राष्ट्रहित के लिए दलगत राजनीति से ऊंचे विचार रखते थे. वे चाहे सत्ता में रहे हो या विपक्ष में वह राष्ट्रहित के लिए सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे. इसलिए उन्हें भारतीय राजनीति का "अजातशत्रु" भी कहा जाता है. वास्तव में विशाल हृदय सम्राट, जननायक ने राजनीति में दृढ़ता व आदर्शों के साथ सम्मान प्राप्त किया.

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी जी 1932 में बहुत कम उम्र में ही भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से प्रभावित होकर आरएसएस में शामिल हो गए और 1974 में प्रचारक बन गए. 1951 में वे भारतीय जनसंघ के सदस्य बनकर औपचारिक रूप से राजनीति में शामिल हुए. उन्होंने 1957 में पहले बार लोकसभा चुनाव लड़ा और बलरामपुर से निर्वाचित हुए. उसके बाद राजनीति के क्षेत्र में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सांसद में उनकी जीवंत और अर्थमयी तर्क-वितर्क और चर्चा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने भविष्यवाणी की थी "वाजपेयी जी एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे", 1980 में वे भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष बने.

वहीं, भाजपा नेताओं ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुशासन के माध्यम से वाजपेयी जी के दृष्टिकोण को तार्किक निष्कर्ष पर ले जा रहे हैं ताकि कोई भी पीछे ना रहे और आत्मनिर्भर भारत का सपना जल्द से जल्द साकार हो सके. आज देश आजादी के 75 वर्षों को आजादी के अमृत काल के रूप में मना रहा है , अटल वाजपेयी का सुशासन मंत्र जो अखंडता पर आधारित है जाति, धर्म, लिंग, विचारधारा और सामाजिक आर्थिक स्थिति की विविधता के साथ आगे बढ़ते हुए गरीब पिछड़े वंचित और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को समान अवसर प्रदान कर रहा है, देश आज उनकी जयंती को राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मना रहा है.

ये भी पढ़ें:शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक में फैसला, जयराम ठाकुर होंगे विपक्ष के नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details