हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

आफत की बर्फबारी! हिमाचल में 380 सड़कें अवरुद्ध, 109 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट

By

Published : Jan 20, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 6:11 AM IST

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई. जिससे कई क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के चलते 380 सड़कें अवरुद्ध हैं. बर्फबारी के चलते प्रदेश में 109 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए हैं. कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट छा गया है.

आफत की बर्फबारी
आफत की बर्फबारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में ताजा बारिश-बर्फबारी से शीतलहर बढ़ गई है. प्रदेश में अभी छह दिन और मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं. हालांकि, 21 व 22 जनवरी को निचले व मैदानी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है. 24 जनवरी के लिए मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि निचले व मैदानी भागों के लिए 23 व 24 जनवरी को ओलावृष्टि-अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है.

हिमाचल में हुई बर्फबारी.

उधर, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी से शुक्रवार को 3 नेशनल हाईवे, 380 सड़कें बंद हो गई हैं. सबसे ज्यादा 182 सड़कें लाहौल स्पीति में बंद है. जबकि मंडी में 29, शिमला में 68, कुल्लू में 53, किन्नौर में 29 और चंबा में 14 सड़के बंद है. लाहौल जिला और आधा दर्जन क्षेत्र अलग-थलग पड़ गए हैं. अटल टनल रोहतांग बंद होने से लाहौल जिले का कुल्लू मुख्यालय से संपर्क कट गया है. वहीं, सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं. विभाग ने शनिवार तक सभी सड़कों को बहाल करने का दावा किया है.

हिमाचल में हुई बर्फबारी.

इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में बिजली के ट्रांसफार्मर भी ठप हैं. जिससे कई क्षेत्र अंधेरा छाया हुआ है. प्रदेश में 109 बिजली ट्रांसफार्मर और 19 पेयजल योजनाएं ठप बर्फबारी के चलते प्रभावित हुई हैं. वहीं, मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में आगामी 26 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है. प्रदेश में आगामी 1 सप्ताह तक मौसम खराब बना रहेगा. बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 23 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश बर्फबारी की संभावना है.

हिमाचल में हुई बर्फबारी.

ये भी पढे़ं:Himachal Cement Plants Issue: सीमेंट विवाद का नहीं निकला कोई हल, फिर बेनतीजा रही बैठक

Last Updated : Jan 21, 2023, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details