हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

20 वर्षों से कई बीमारियों से ग्रसित हैं उत्तमचंद, नहीं मिल रही कोई सरकारी सहायता

By

Published : Sep 18, 2021, 4:25 PM IST

मंडी जिले की रोहांडा पंचायत के बुरहानी गांव के रहने वाले उत्तम चंद करीब 20 वर्षों से कई बीमारियों से ग्रसित हैं. उत्तमचंद चलने-फिरने में असमर्थ हैं और उसकी माता और नानी भी बिस्तर पर हैं. ऐसी स्थिति में उत्तम चंद की पत्नी ही रोजी-रोटी कमाने का एक ही सहारा है. उत्तम चंद को सरकार की तरफ से आज तक कोई भी मदद नहीं मिल पाई है. शनिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के सर्व दिलेराम उनके घर पहुंच कर हालात का जायजा लिया.

uttam-chand-hopes-to-get-help-from-the-state-government
फोटो.

सुंदरनगर/मंडी: जहां एक ओर प्रदेश सरकार बेसहारों को सहारा देने को लेकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाने का दावा कर रही हैं, लेकिन लोग को धरातल पर इन योजनाओं का फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है. ऐसा ही एक मामला मंडी जिले में सामने आया है. जहां ग्राम पंचायत रोहांडा का एक व्यक्ति बीमारियों से जूझते-जूझते अपने अंतिम समय का इंतजार कर रहा है. ग्राम पंचायत रोहांडा के बुरहानी गांव के रहने वाला उत्तम चंद पिछले 20 वर्षों से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं और इसके साथ उनकी मां, नानी और पत्नी रहती हैं.

उत्तमचंद चलने-फिरने में असमर्थ हैं और उसकी माता और नानी भी बिस्तर पर हैं. ऐसी स्थिति में उत्तम चंद की पत्नी ही रोजी-रोटी कमाने का एक ही सहारा है. इस स्थिति में उत्तमचंद के लिए अपनी दवाई और घर का खर्चा चलाना बहुत भी मुश्किल हो गया है. वहीं, उत्तम चंद को सरकार की तरफ से आज तक कोई भी मदद नहीं मिल पाई है. उन्होंने मांग की है कि सरकार की ओर से उन्हें दवाइयां और घर चलाने का थोड़ा खर्चा दिया जाए ताकि वह अपने परिवार का गुजारा कर सके.

वहीं, मामले में रोहांडा पंचायत के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सर्व दिलेराम कमरूनाग मार्ग पर लगभग 7 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर उत्तम चंद के घर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और पूरी जानकारी हासिल की. प्रकाश चंद और दिले राम ने कहा कि मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी जाएगी ताकि उत्तम चंद की सरकार की ओर से मदद की जा सके.

ये भी पढ़ें: किन्नौर के रिब्बा में फुल्याच मेले का हुआ आगाज, ग्रामीणों ने की देवता कासूराज की पूजा-अर्चना

ABOUT THE AUTHOR

...view details