हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

गणतंत्र दिवस : राजपथ पर परेड करेंगे मंडी के NCC एयरविंग के दो कैडेट्स

By

Published : Jan 25, 2020, 8:43 PM IST

कैड्ट विनय कुमार व कैड्ट अभिषेक ठाकुर के अन्य एनसीसी साथी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि उनके बीच से राजपथ पर आयोजित होने वाली परेड के लिए साथियों का चयन होना उनके लिए भी बड़े गौरव की बात है.

Two cadets of Mandi NCC Airwing will parade on Rajpath, राजपथ पर परेड करेंगे मंडी के NCC एयरविंग के दो कैडेट्स
डिजाइन फोटो

मंडी:वल्लभ कॉलेज मंडी के एनसीसी एयरविंग के कैड्ट विनय कुमार व कैड्ट अभिषेक ठाकुर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे. इन दोनों कैडेट्स के अन्य एनसीसी साथी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि उनके बीच से राजपथ पर आयोजित होने वाली परेड के लिए साथियों का चयन होना उनके लिए भी बड़े गौरव की बात है.

कॉलेज के एनसीसी एयरविंग अधिकारी डॉ. चमन लाल ने बताया है कि दोनों होनहार के परेड में भाग लेने के यह गौरव की बात है. डॉ. चमन ने बताया दोनों होनहारों का चयन पहले जिला, राज्य स्तर व पंजाब के रोपड़ में अंतिम प्रशिक्षण के लिए के लिए हुआ था. उसके बाद दोनों होनहार का चयन गणतंत्र दिवस की परेड के लिए हुआ है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: सैनिक सम्माना ने होया सूबेदार रविकांत रा अंतिम संस्कार, 17 डोगरा रेजिमेंट च थे तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details