हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Sarkaghat Seat Result: सरकाघाट से भाजपा प्रत्याशी दिलीप ठाकुर जीते, यहां देखें किसे मिले कितने मत

By

Published : Dec 8, 2022, 9:24 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 5:18 PM IST

मंडी जिले की सरकाघाट विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी दिलीप ठाकुर जीत चुके हैं. यहां देखें किसे मिले कितने मत.

Sarkaghat Seat Result
Sarkaghat Seat Result

मंडी:मंडी जिले की सरकाघाट विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी दिलीप ठाकुर ने जीत दर्ज की हैं. दिलीप ठाकुर को 26,515 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुमार को कुल 24,534 वोट मिले हैं. सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सीट संख्या 35 है. यह विधानसभा 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इससे पहले यह सीट गोपालपुर के नाम से जानी जाती थी. मंडी जिले में यह निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित है. (Himachal Pradesh elections result 2022)(Sarkaghat Assembly Seat)

सरकाघाट में था त्रिकोणीय मुकाबला: सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी के बीच में ही जंग देखने को मिलती है. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में आजाद प्रत्याशी मनीष शर्मा भी दोनों प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देते नजर आए थे. कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर ने वर्ष 2017 में अपना पहला चुनाव लड़ा था. वहीं, कांग्रेस ने इस बार भी पवन ठाकुर पर भरोसा जताया था. वहीं, आजाद प्रत्याशी मनीष शर्मा भी 2017 में पहली बार चुनावी रण में कूदे थे. ये उनका दूसरा विधानसभा चुनाव था.

भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा विधायक रिटायर्ड कर्नल इंद्र सिंह का टिकट काटकर संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के अध्यक्ष दिलीप ठाकुर पर दांव खेला था. दिलीप ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं और पार्टी में कई अहम पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. हालांकि दिलीप ठाकुर का ये पहला चुनाव था और अपने पहले ही चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की है.

चुनावी मैदान में थे 6 प्रत्याशी: सरकाघाट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से पवन कुमार, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिलीप ठाकुर, आम पार्टी के उम्मीदवार धमेश्वर राम, बहुजन समाज पार्टी से रमेश चंद, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से कैलाश चंद जबकि आजाद उम्मीदवार मुनीष शर्मा सहित कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर को यहां से चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा विधायक रिटायर्ड कर्नल इंद्र सिंह का टिकट काटकर संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के अध्यक्ष दिलीप ठाकुर पर भरोसा जताया था. इस बार यहां 68.6 फीसदी मतदान हुआ है.

2017 के नतीजे: पिछली बार के विधानसभा चुनाव में मनाली सीट पर भाजपा को जीत मिली थी. 2017 के चुनाव में भाजपा के इंद्र सिंह ने इस सीट पर कब्जा किया था.(Himachal election 2022)(HP Poll Result 2022).

Last Updated :Dec 8, 2022, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details