हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

करसोग में सड़क हादसा, खाई में मिली बोलेरो गाड़ी, 43 साल के व्यक्ति की मौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 8:21 PM IST

Road Accident: जिला मंडी के करसोग में एक सड़क हादसे में 43 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे के करीब पांगणा से शिमला के लिए निकला था. पढ़ें पूरा मामला...

Road accident in Karsog
दुर्घटनाग्रस्त कार.

करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान पिंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय सुंदर सिंह गांव छनडेरा डाकखाना पांगणा उम्र 43 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक 15 दिसंबर को पांगणा से शिमला के लिए निकला था, लेकिन परिवार के सदस्यों को तलाशी के दौरान पिंदर सिंह खाई में मृत मिला. करसोग-शिमला मुख्य मार्ग में दुखद सड़क हादसा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी में मुताबिक शिमला करसोग मुख्य मार्ग पर कलंगार के समीप एक बोलेरो HP 31 A 9895 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना है. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जिसकी सूचना करसोग थाना को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतक की पहचान पिंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय सुंदर सिंह गांव छनडेरा डाकखाना पांगणा उम्र 43 वर्ष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पिंदर सिंह 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे के करीब पांगणा से शिमला के लिए निकला था. जिसके बाद परिवार के सदस्यों को पिंदर सिंह से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिस पर परिवार के सदस्य पिंदर सिंह की तलाश में निकल पड़े. इस दौरान परिवार के सदस्यों के तलाशी के दौरान कलंगार के समीप सड़क की निचली तरफ खाई में गाड़ी गिरी हुई मिली. जिसमें तलाशी के दौरान पिंदर सिंह मृतक पाया गया. जिसकी सूचना ग्रामीण ने पुलिस को दी. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Shimla के शिवपुरी कनलोग में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details