हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बारिश ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें, करसोग में बारिश से स्टोन फ्रूट को नुकसान

By

Published : Mar 8, 2020, 9:10 AM IST

करसोग में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से बादाम, प्लम, आड़ू और खुरमानी के पेड़ों पर फ्लावरिंग को नुकसान हुआ है. इसका असर आने वाले समय में स्टोन फ्रूट के उत्पादन पर पड़ेगा.

problems of gardeners due to rain in paanvata saahib
बारिश ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें

करसोग: करसोग में लोगों की आर्थिकी के एक मजबूत साधन स्टोन फ्रूट की अच्छी पैदावार पर मौसम ने पानी फेर दिया है. पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से बादाम, प्लम, आड़ू और खुमानी के पेड़ों पर फ्लावरिंग को नुकसान हुआ है.

इस बार सर्दियों के मौसम में समय-समय पर हुई बर्फबारी और बारिश से स्टोन फ्रूट का उत्पादन अच्छा रहने का अनुमान लगाया जा रहा था. सर्दियों का मौसम अनुकूल रहने से स्टोन फ्रूट में फ्लावरिंग भी बहुत अच्छी हुई थी, लेकिन तीन दिन से खराब मौसम से फ्लावरिंग पर बुरा असर पड़ा है.

वीडियो रिपोर्ट.

फ्लावरिंग के समय साफ होना चाहिए मौसम

करसोग में इन दिनों स्टोन फ्रूट की फ्लावरिंग पीक पर है. ऐसे में अच्छी पैदावार के लिए मौसम साफ रहना चाहिए. विशेषज्ञ के अनुसार हल्की बारिश स्टोन फ्रूट के लिए अधिक नुकसानदायक नहीं है, लेकिन ज्यादा और लगातार बारिश फ्लावरिंग को नुकसान पहुंचा सकती है.

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 10 मार्च को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. ऐसे में बागवानों की चिंता और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ने महिला दिवस पर प्रदेश की महिलाओं को दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details