ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री ने महिला दिवस पर प्रदेश की महिलाओं को दी बधाई

author img

By

Published : Mar 8, 2020, 12:11 AM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना, गुड़िया हैल्पलाइन, शक्ति ऐप बटन जैसी पहल से महिलाओं को बहुत लाभ मिल रहा है.

CM Jairam Thakur wishes women on Women's Day
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को बधाई दी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए गए हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना, गुड़िया हैल्पलाइन, शक्ति ऐप बटन जैसी पहल से महिलाओं को बहुत लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. इस वर्ष के बजट में 'जागरूकता कार्यक्रम वो दिन' की घोषणा की है जिससे मासिक धर्म को लेकर किशोरियों, महिलाओं और समाज को जागरुक किया जा सकेगा.

बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की भी घोषणा की गई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं ने प्रदेश के विकास और खुशहाली में हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार भी उन्हें सभी प्रकार के लाभ, सुरक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है जिससे वे स्वाभिमान और स्वावलंबन के साथ अपना जीवन यापन कर सकें.

ये भी पढ़ें: गोहर में सामने आए फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.