हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मंडी में 291 ग्राम चरस के साथ 24 वर्षीय युवक गिरफ्तार, जल्द कोर्ट में होगी पेशी

By

Published : Dec 10, 2022, 12:26 PM IST

मंडी के बल्ह में पुलिस ने पैदल जा रहे एक 24 वर्षीय युवक को 291 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया (Police caught Charas in Mandi) है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मंडी में 291 ग्राम चरस के साथ 24 वर्षीय युवक गिरफ्तार
मंडी में 291 ग्राम चरस के साथ 24 वर्षीय युवक गिरफ्तार

मंडी: मंडी पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है. आए दिन पुलिस इस धंधे में शामिल लोगों को पकड़ रही है. इसके बावजूद भी ऐसे लोग मानने को तैयार नहीं है. अब ताजा मामला मंडी के बल्ह का है, जहां पुलिस ने पैदल जा रहे एक 24 वर्षीय युवक को 291 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.(Mandi Police caught Charas in Balh)(Police caught Charas in Mandi).

जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस के मुख्य आरक्षी रजत कुमार अपनी टीम के साथ नागचला क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थे. इस दौरान चलखा के समीप फोरलेन पर पैदल जा रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया. शक के आधार पर पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जा 291 ग्राम चरस बरामद की गई. युवक की पहचान 24 वर्षीय बिमलू राम, गांव ग्रामण, डाकघर थलटूखोट, तहसील पधर, जिला मंडी के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल का CM कौन ? विधायक दल की बैठक में नहीं बनी सहमति, हाईकमान करेगा अंतिम फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details