हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Mandi News: पंडोह डैम के पास क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे दशहरे से पहले नहीं हो पाएगा बहाल! NHAI के लिए बना टेढ़ी खीर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 7:46 AM IST

मंडी में पंडोह डैम के पास चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे और निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसका दशहरे से पहले बहाल हो पाया मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि एनएचएआई का कहना है कि दशहरे से पहले हाईवे को बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है. (NH Restoration Work Near Pandoh Dam in Mandi) (Mandi Landslide)

NH Restoration Work Near Pandoh Dam in Mandi
मंडी में पंहोड डैम के पास निर्माणाधीन फोरलेन क्षतिग्रस्त

मंडी: मंडी से कुल्लू तक चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे और निर्माणाधीन किरतपुर-मनाली फोरलेन को दशहरे से पहले बहाल करने की जो बात कही गई थी, वो अब पूरी होती हुई नजर नहीं आ रही है. पंडोह डैम के पास धंस चुके हाइवे को बहाल करना एनएचएआई के टेड़ी खीर साबित हो रहा है. गौरतलब है कि 6 दिन पहले यहां जमीन पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई थी. जिसके चलते निर्माणाधीन रोप-वे को भी खतरा पैदा हो गया था.

इन कारणों से हाईवे बहाली में हो रही देरी:जिसके बाद डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने मौके पर जाकर एनएचएआई और रोप-वे बनाने वाली कंपनी को इसे बचाने का रास्ता सुझाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद एनएचएआई के निर्देशों पर सड़क मरम्मत में बदलाव किए गए हैं. वहीं, यहां पर सड़क बहाली के लिए पिछले पांच दिनों से रुके हुए काम को भी वीरवार से फिर शुरू कर दिया गया है. इन्हीं सब वजहों से इस कार्य में देरी हो रही है और एनएचएआई ने जो लक्ष्य तय किया है वो पूरा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

दशहरे से पहले हाईवेबहाल करने की कोशिश: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने बताया कि पंडोह डैम के पास पांच दिनों बाद हाईवे की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया. यहां जमीन पर पड़ रही दरारों को देखने के लिए रोप-वे कंपनी और एनआईटी की एक टीम आई थी. जिसके बाद हाईवे के डिजाइन में बदलाव किया गया है. जिस तरह से काम बार-बार बाधित हो रहा है, उसको देखकर ऐसा लग रहा है दशहरे से पहले हाईवे को पूरी तरह से बहाल करने में दिक्कत पेश आ सकती हैं, लेकिन हम पूरी तरह से दिन-रात इस कार्य में जुटे हुए हैं और दशहरा से पहले हाईवे बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है.

ये भी पढे़ं:Mandi Landslide: जगह-जगह से टूटा किरतपुर-मनाली फोरलेन, वायरल वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर, सैंकड़ों गाड़ियां फंसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details