हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मॉडल विधानसभा के तौर पर उभरेगा सुंदरनगरः राकेश जम्वाल

By

Published : Feb 23, 2021, 6:10 PM IST

विधायक राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में हाईमास्ट लाइट और 4.50 लाख से निर्मित एचआरटीसी कर्मचारी विश्राम गृह का उद्घाटन किया. विधायक जम्वाल ने कहा कि भाजपा विकास के कार्य जल्द से जल्द करवा कर जनता को समर्पित करने में पूर्ण रुप से विश्वास रखती है.

MLA Rakesh Jamwal
MLA Rakesh Jamwal

सुंदरनगर: विधायक राकेश जम्वाल मंगलवार को नगर परिषद के वार्ड नंबर-8 के दौरे पर रहे. इस दौरान राकेश जम्वाल ने लाखों की सौगात लोगों को देते हुए 2 उद्घाटन और एक शिलान्यास किया.

हाई मास्ट लाइट का किया शिलान्यास

विधायक राकेश जम्वाल ने बस स्टैंड पर मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा द्वारा प्रदान की गई 5.50 लाख रुपयों की हाईमास्ट लाइट और 4.50 लाख से निर्मित एचआरटीसी कर्मचारी विश्राम गृह का उद्घाटन किया. साथ ही 7.50 लाख रुपयों से बनने जा रहे रोपा नाला पर कल्वर्ट का शिलान्यास किया.

वीडियो.

अंबेडकर नगर में जनसभा को किया संबोधित

इसके साथ ही उन्होंने अंबेडकर नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. जम्वाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है.

मॉडल विधानसभा के तौर पर उभरेगा सुंदरनगर

आने वाले समय में भी सुंदरनगर एक मॉडल विधानसभा के तौर पर प्रदेश में उभरकर सामने आएगा. राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदर नगर उपमंडल के तहत करोड़ों रुपए के विकास कार्य चले हुए हैं, जो अति शीघ्र पूरे कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा का विश्वास कार्य करने में है, लेकिन पूर्व कांग्रेस की सरकार मात्र शिलान्यास पट्टिकाएं लगाने तक ही सीमित रही है.

विधायक जम्वाल ने कहा कि भाजपा विकास के कार्य जल्द से जल्द करवा कर जनता को समर्पित करने में पूर्ण रुप से विश्वास रखती है.

पढ़ें- कैबिनेट बैठक जारी, नगर निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने के फैसले पर लग सकती है मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details