हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

करसोग में शॉर्ट सर्किट से 2 मंजिला मकान जलकर राख, पड़ोसी के घर पर रहने को मजबूर गरीब परिवार

By

Published : Dec 3, 2022, 2:41 PM IST

शेषधार में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से दो मंजिल का मकान आगजनी की भेंट चढ़ गया. जिसमें अनुमानित करीब 25 लाख का नुकसान हुआ है. ऐसे में तीन सदस्यीय गरीब परिवार ठंड के मौसम में अब पड़ोसी के घर में रहने को मजबूर हो गया है. पढ़ें पूरा मामला... (House fire due to short circuit in Sheshdhar)

करसोग में शॉर्ट सर्किट से मकान जलकर राख
करसोग में शॉर्ट सर्किट से मकान जलकर राख

करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से दो मंजिला मकान आगजनी की भेंट चढ़ गया. करसोग उपमंडल के अंतर्गत पोखी के गांव शेषधार में कालीदास, पुत्र डीम चंद के दो मंजिला स्लेटपोश मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते 6 कमरों सहित अंदर रखा सारा सामान राख हो गया. (House fire due to short circuit in Karsog)

अचानक फैली आग की वजह से घर के अंदर रखी गई नकदी और राशन को भी बाहर नहीं निकाला जा सका. कालीदास पेशे से मिस्त्री हैं और मेहनत मजदूरी से परिवार का गुजारा चलता है. ऐसे में तीन सदस्यीय गरीब परिवार ठंड के मौसम में अब पड़ोसी के घर में रहने को मजबूर हो गया है. उधर प्रशासन ने आग से हुए नुकसान का आंकलन कर लिया है. उच्चाधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक आगजनी से करीब 25 लाख का अनुमानित नुकसान हुआ है. (House fire due to short circuit in Sheshdhar)

प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत भी जारी कर दी है. करसोग में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने का ये कोई पहला मामला नहीं है, इस वजह अब तक कई मकान आगजनी की भेंट चढ़ चुके हैं. करसोग में अधिकतर मकान स्लेटपोश मकान लकड़ी के बने हैं. ऐसे में आग को लेकर बरते जाने वाली जरा सी लापरवाही जान और माल पर भारी पड़ सकती है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आगजनी के कई मामले सामने आ चुके हैं.

इस बारे में बात करते हुए बिजली बोर्ड सब डिवीजन चुराग के सहायक अभियंता यादवेंद्र कुमार ने बताया कि घर में बिजली के सही उपकरणों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मकान में MCB, ECB व फियूज लोड के हिसाब से लगाने चाहिए. इसी तरह से वायर की क्वालिटी अच्छी हो और लोड के हिसाब से ही लगाई जाए. इसके अतिरिक्त बिजली के मीटर के लिए अप्लाई करते वक्त की लोड की सही जानकारी दें.

उन्होंने कहा कि इस तरह कि कुछ सावधानियां बरते जाने से शॉर्ट सर्किट के खतरे को कम किया जा सकता है. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है की शेषधार में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से दो मंजिल का मकान आगजनी की भेंट चढ़ गया है. जिसमें अनुमानित करीब 25 लाख का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत जारी की गई है.

ये भी पढ़ें:IGMC के सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में भड़की आग, बड़ा हादसा टला

ABOUT THE AUTHOR

...view details