हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मंडी के सराज में पानी के टैंक में मिला शव, खेत में काम करने गया था व्यक्ति

By

Published : Jan 18, 2023, 3:01 PM IST

मंडी जिले की ग्राम पंचायत चियून में एक व्यक्ति का शव पानी के टैंक से बरामद हुआ है. व्यक्ति अपने खेत में काम करने गया हुआ था. ऐसे में यहां ये सवाल उठना लाजमी है कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है या फिर कोई हादसा है. खैर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इन सवालों के जवाब मिल पाएंगे. (Dead Body Found In Water Tank In Seraj)

Dead Body Found In Water Tank In Seraj
Dead Body Found In Water Tank In Seraj

मंडी:जिला के सराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत चियून में एक व्यक्ति का शव पानी के टैंक से रहस्यमयी परिस्थितियों में बरामद हुआ है. व्यक्ति ने पानी के टैंक में स्वयं छलांग लगाई या किसी दूसरे कारणों की वजह से वह टैंक में गिरा, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि उक्त व्यक्ति खेत में काम करने गया था. ऐसे में व्यक्ति का शव टैंक से बरामद होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इन सवालों के जवाब मिल पाएंगे.

जानकारी के अनुसार सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चियून के मजडवार गांव निवासी 52 वर्षीय डीके राम गत रोज सुबह करीब 10 बजे अपने खेत में काम करने गया था. पूरा दिन बीतने के बाद भी जब डीके राम घर नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता हुई और उन्होंने डीके राम की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान जब खेत के साथ बने पानी के टैंक में देखा तो डीके राम का शव टैंक के अंदर था.

ग्रामीणों ने पुलिस थाना जंजैहली को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में हरियाणा के 2 तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली की गाड़ी में मिली डेढ़ किलो चरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details