हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सरकाघाट की रश्मि शर्मा की HPS बैच 2021 में नियुक्ति, फिलहाल मंडी में देंगी सेवाएं

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 8:53 PM IST

Rashmi Sharma Appointed In HPS Batch: मंडी जिला की सरकाघाट की रश्मि शर्मा की एचपीएस बैच 2021 में नियुक्ति हुई है. फिलहाल वो अभी मंडी में बतौर प्रोबेशनर अपनी सेवाएं देंगी. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मंडी: हिमाचल प्रदेश की बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. ये बात मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के नबाही गांव की रश्मि शर्मा ने सच साबित किया है. रश्मि शर्मा डीएसपी के तौर पर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह में डेढ़ साल का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. रश्मि ने अपने अन्य दो डीएसपी साथियों मयंक शर्मा और उमेश्वर राणा के साथ पास आउट किया है. डरोह में पासिंग आउट परेड के मौके पर रश्मि के पिता देवराज भारद्वाज और माता मीनाक्षी शर्मा मौजूद रही.

रश्मि के पिता भारतीय स्टेट बैंक से अधिकारी के तौर पर सेवानिवृत हुए हैं. वहीं, माता शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुई हैं. पासिंग आउट के मौके पर इन्होंने अपनी बेटी रश्मि शर्मा के कंधों पर स्टार लगाए और बेटी की इस उपलब्धि पर अपने को गौरवान्वित महसूस किया. इस मौके पर उनके पति सूर्या शर्मा और अन्य परिजन भी मौजूद रहे. 13 दीक्षांत समारोह में पासिंग आउट मौके पर डरोह पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य पुलिस उप महानिरीक्षक विमल गुप्ता ने रश्मि शर्मा को इंडोर बेस्ट खिताब से सम्मानित किया.

रश्मि शर्मा की HPS बैच 2021 में नियुक्ति

बता दें कि रश्मि शर्मा की शादी ऊना में हुई है. उनके पति सूर्या शर्मा बिजली विभाग में अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता के तौर पर कार्यरत हैं. इनका एक 6 साल का बेटा भी है. डीएसपी पद के लिए चयनित होने से पहले रश्मि एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी और पहले ही प्रयास में उसने यह सफलता पाई थी. उसकी नियुक्ति मंडी में हुई है. अभी 6 महीने तक उन्हें जिला में बतौर प्रोबेशनर अपनी सेवाएं देने होंगी.

ये भी पढ़ें:ई-टैक्सी के लिए फिर से बदली एसओपी, अब दसवीं पास आवेदक के लिए दस की बजाय सात साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details