सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को मंडी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान सीएम सरकाघाट और धर्मपुर क्षेत्र पहुंचे और यहां पर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण करीब 10 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान है और प्रदेश एक बड़े संकट के दौर में गुजर रहा है. जिन प्रभावितों के घर टूटे हैं उनके पुनर्वास का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिन्हें राहत दी गईं है उनकी राहत में बढ़ोतरी की जाएगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने कल्पना नहीं की थी इस बरसात के कारण प्रदेश को इतना अधिक इतना नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी हुई है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और प्रभावित लोगों से मुलाकात उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया जा रहा है.