ETV Bharat / state

Shimla Shiv Temple Landslide: हादसे के 4 दिन बाद मलबे में मिला प्रोफेसर का शव, पत्नी की पहले मिली थी बॉडी, बेटा अभी भी लापता

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 12:31 PM IST

शिमला शिव मंदिर लैंडस्लाइड हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन आज चौथे दिन भी जारी है. रेस्क्यू टीम ने आज मंदिर के नीचे नाले के मलबे से एचपीयू के प्रोफेसर का शव बरामद किया है. मृतकों की संख्या अब 14 पहुंच चुकी है. (Shimla Shiv Temple Landslide)

Shimla Shiv Temple Landslide
शिमला में मलबे से मिला प्रोफेसर पीएल शर्मा का शव

शिमला शिव मंदिर हादसे में HPU के प्रोफेसर का शव मिला

शिमला: इस बार मानसून ने जो जख्म राजधानी शिमला को दिए हैं, वो शायद उम्र भर नहीं भर पाएंगे. कई लोग जहां बेघर हुए हैं तो कई लोगों ने जानें गवाई हैं. इस मानसून में कई परिवारों ने अपने स्वजनों को हमेशा के लिए खो दिया. बीते सोमवार को शिमला के शिव मंदिर में हुए भारी लैंडस्लाइड में कई लोग मलबे में दब गए. हर दिन इस मलबे से रेस्क्यू टीम को शव बरामद हो रहे हैं और परिजनों की उम्मीद की किरण भी इनके साथ ही खत्म होती जा रही है.

HPU के प्रोफेसर का मिला शव: प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शिव मंदिर में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नाले में मलबे से एक शव निकाला गया. यह शव हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीएल शर्मा का था. मलबे में दबे होने के कारण उनकी पहचान तक करना मुश्किल हो गया था. हाथ में पहनी अंगूठी के जरिए प्रोफेसर के शव की शिनाख्त की गई. प्रोफेसर पीएल शर्मा एचपीयू में गणित के प्रोफेसर थे. इस हादसे में उनकी पत्नी का शव 2 दिन पहले ही मिल चुका है, जबकि बेटा अभी तक लापता है. मृतक के परिजनों के लिए यह दुख किसी पहाड़ की भांति टूटा है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतकों की संख्या पहुंची 14: बता दें कि आज शिमला शिव मंदिर हादसे में रेस्क्यू का चौथा दिन है. वीरवार सुबह करीब 7 बजे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड, स्थानीय लोगों ने मिल कर मलबे में से लापता लोगों को ढूंढने का कार्य शुरू किया. सुबह 10 बजे के करीब मलबे से एक और शव बरामद हुआ और मृतकों की संख्या अब 14 तक पहुंच गई है. शिव मंदिर के आसपास अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अंबाला से सेना के छोटे जेसीबी रोबोट को यहां पर मलबा हटाने के लिए लाया गया है.

  • #WATCH | BS Rajput, Second in Command, 14 NDRF says "It has been more than 72 hours since the rescue operations started. We are using our special equipment to carry out rescue operations. A total of 120 personnel from NDRF, SDRF, Indian Army, Local Police and others are here at… pic.twitter.com/4xZbK8KIei

    — ANI (@ANI) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: 14 एनडीआरएफ के सेकेंड इन कमांड बीएस राजपूत ने बताया कि रेस्क्यू अभियान आज भी जारी है. जिसे 72 घंटे से ज्यादा समय हो गया है. रेस्क्यू के लिए स्पेशल इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. रेस्क्यू टीम में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना, स्थानीय लोग समेत कुल 120 कर्मी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है की जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर नसीफ खान ने कहा कि पिछले 4 दिनों से रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है. भारतीय सेना, एसडीआरएफ और पुलिस यहां बचाव कार्य में जुटी हुई है. अब तक 14 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

  • #WATCH | Himachal Pradesh: Shimla SP, Sanjeev Kumar Gandhi says, "We are further planning the line of action. We have to make deep efforts in our rescue and retrieval operations because the impact is so massive. We will try to retrieve the remaining bodies by today evening.… pic.twitter.com/Wgbwz7rNd3

    — ANI (@ANI) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'7 लोगों के फंसे होने की संभावना': इसके अलावा एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि हम आगे की कार्रवाई की योजना बना रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया जाएगा और कोशिश की जाएगी की जल्द से जल्द सभी लापता लोगों को मलबे से निकाला जाए. उन्होंने बताया कि लापता रिपोर्ट के अनुसार अभी करीब 7 और लोगों के फंसे होने की संभावना है.

74 घंटे से चल रहा रेस्क्यू: शिव मंदिर हादसे में मृतकों के परिजन जहां अपने स्वजनों की मौत पर बिलख रहे हैं तो वहीं, मौके पर जैसे ही कोई शव मिलता है, शिनाख्त के समय लापता लोगों के परिजनों की व्याकुलता बढ़ जाती है. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. बीते 74 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला हुआ है. शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हादसों के बाद जिनके भी जिनके भी परिवार के सदस्य लापता हैं, वे लोग पुलिस को इसकी सूचना दें, ताकि सबका रेस्क्यू किया जा सके.

ये भी पढे़ं: Deodar Tree in Shimla: तीन दिन में 20 से अधिक मौत, 9 लापता, जो देवदार थे शिमला की पहचान, वही बेरहम बनकर ले रहे लोगों की जान

Last Updated : Aug 17, 2023, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.