हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

क्रिकेटर ऋषि धवन ने उड़ाई कर्फ्यू नियमों की धज्जियां, कटा चालान

By

Published : Apr 9, 2020, 2:59 PM IST

कर्फ्यू छूट के दौरान गाड़ी लेकर मार्केट आना क्रिकेटर ऋषि धवन को महंगा पड़ गया. उनके पास कर्फ्यू पास न होने और डीएम के आदेशों की अहवेलना पर 500 रुपये का चालान किया गया है.

challan of cricketer rishi dhawan car in mandi during curfew
ऋषि धवन ने उड़ाई कर्फ्यू नियमों की धज्जियां

मंडी: एक तरफ जहां तमाम सिलेब्रिटीज लोगों को घरों में रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की नसीहत दे रहे हैं, वहीं हिमाचल के स्टार क्रिकेटर ऋषि धवन नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. कर्फ्यू छूट के दौरान गाड़ी लेकर मार्केट आना क्रिकेटर ऋषि धवन को महंगा पड़ गया.

गांधी चौक पर मंडी पुलिस ने नाके पर जांच पड़ताल के बाद लग्जरी गाड़ी का चालान काटा. उनके पास कर्फ्यू पास न होने और डीएम के आदेशों की अहवेलना पर 500 रुपये का चालान किया गया है.

बता दें कि क्रिकेटर ऋषि धवन अपनी लग्जरी गाड़ी में बाजार निकले थे. गांधी चौक में पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उनके पास कर्फ्यू पास न होने पर गाड़ी का चालान किया गया. मंडी में कर्फ्यू छूट के दौरान पैदल ही बाजार आने के आदेश डीएम ने दिए हैं.

हालांकि कुछ आवश्यक श्रेणियों के लिए कर्फ्यू पास जारी किए गए हैं. अन्य लोगों को कर्फ्यू के दौरान पैदल ही चलने को कहा गया है, लेकिन ऋषि धवन गाड़ी लेकर बाजार पहुंच गए. जिस पर मंडी पुलिस ने कार्रवाई की है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नियमों की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details