हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

दफ्तरों को डि-नोटिफाई करने पर सुंदरनगर में भाजपा का प्रदर्शन, 'सुक्खूआ चाचा मंनदा नहीं' के लगे नारे

By

Published : Dec 23, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 4:32 PM IST

सुक्खू सरकार द्वारा डि-नोटिफाइड किए जा रहे संस्थानों के खिलाफ मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा में शुक्रवार भाजपा ने विरोध प्रदर्शन (BJP protest in Sundernagar) किया. इसको लेकर सुंदरनगर मंडल भाजपा द्वारा विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया.

BJP protest in Sundernagar
BJP protest in Sundernagar

सुंदरनगर में भाजपा का प्रदर्शन.

मंडी:प्रदेश सरकार द्वारा डि-नोटिफाइड किए जा रहे संस्थानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चिंगारी अब मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र भी पहुंच गई है. इसको लेकर सुंदरनगर मंडल भाजपा द्वारा विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल के नेतृत्व में शुक्रवार को एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया. इससे पूर्व एसडीएम परिसर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जहां एक ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राकेश जम्वाल के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट (BJP protest in Sundernagar) किया.

वहीं दूसरी ओर वर्तमान सरकार के इस तरह से बदला बदली के रवैए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और 'सुक्खूआ चाचा मंनदा नहीं आसा लोका री सुणदा नी' के नारे भी लगाए गए. मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी सरकार के बनने के तकरीबन 10 दिनों के भीतर ही जनता सड़कों पर उत्तर कर धरने प्रदर्शन कर रही है. जोकि अपने आप में शर्मसार है.

वरुण कहा कि जल्द ही सुकून सरकार द्वारा निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो भाजपा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर महामंत्री जितेंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रदेश सरकार के द्वारा अदला-बदली की भावना से किए जा रहे काम की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जोरदार भर्त्सना की है.(De notification of various offices in Himachal)

ये भी पढे़ं:सीएम सुखविंदर सिंह 25 दिसंबर को वापस लौटेंगे शिमला, पहले विधानसभा सत्र फिर होगा कैबिनेट का विस्तार

Last Updated :Dec 23, 2022, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details