हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नाली में धंसा सीमेंट से लदा ट्रक, भरी बरसात में चालक को सड़क पर बितानी पड़ी रात

By

Published : Jul 28, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 5:30 PM IST

उपमंडल के चुराग बाजार से कुछ ही मीटर की दूरी पर सीमेंट से लदा ट्रक मंगलवार देर रात कीचड़ से भरी कच्ची नाली में धंस गया. इस ट्रक में करीब 240 बैग सीमेंट थे. वाहन चालक चेतन कुमार (Driver Chetan Kumar) का कहना है कि रात को वाहन को पास देते वक्त ट्रक सड़क के साथ कच्ची नाली में धंस गया. जिस कारण पूरी रात सड़क पर ही भूखे-प्यासे गुजारनी पड़ी.

A truck laden with cement sunk in a mud-filled drain in Karsog
फोटो

मंडी:करसोग में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. उपमंडल के चुराग बाजार से कुछ ही मीटर की दूरी पर सीमेंट से लदा ट्रक मंगलवार देर रात कीचड़ से भरी कच्ची नाली में धंस गया. करसोग से शिमला की ओर आ रहे वाहन को पास देते वक्त ट्रक नाली में धंस गया. यह ट्रक दाड़लाघाट से हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन (Himachal Pradesh Civil Supplies Corporation) का सीमेंट लेकर करसोग जा रहा था.

इस ट्रक में करीब 240 बैग सीमेंट थे. करसोग में दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में बरसात से पहले पीडब्ल्यूडी का कोई इंतजाम न होने की वजह से चालक को रात सड़क में बितानी पड़ी.

वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विभाग की तैयारियां भी पूरी नहीं दिख रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) ने अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए सड़कों में पड़े गड्ढ़ों को मिट्टी से भर दिया है. तो कई जगहों पर पानी निकासी की व्यववस्था न होने के कारण शिमला करसोग मुख्य मार्ग (Shimla Karsog Main Road) तालाब में तब्दील हो गया है.

पानी की निकासी के लिए डाले गए कलवर्ट बंद पड़े हैं. इन कलवर्ट तक बारिश के पानी की निकासी के लिए नालियां खोदने के बाद उसे कच्चा ही छोड़ दिया है. ऐसे में पानी भरने से नालियां कीचड़ में तब्दील हो गई हैं. करसोग में सेब सीजन (Apple season) पीक पर है. ऐसे में बरसात से पहले सही तरह से रखरखाव न किए जाने से वाहन चालकों सहित सड़कों पर पैदल चलने वाले लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

पीडब्ल्यूडी करसोग डिवीजन (PWD Karsog Division) के अधिशासी अभियंता अरविंद भारद्वाज (Executive Engineer Arvind Bhardwaj) का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध किया जाएगा. इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी (Necessary guidelines issued) किए जा रहे हैं.

वाहन चालक चेतन कुमार (Driver Chetan Kumar) का कहना है कि रात को वाहन को पास देते वक्त ट्रक सड़क के साथ कच्ची नाली में धंस गया. जिस कारण पूरी रात सड़क में ही भूखे प्यासे गुजारनी पड़ी. उन्होंने कहा कि ट्रक रात करीब 9:30 बजे धंस गया था.

ये भी पढ़ें-लाहौल-स्पीति में फटा बादल, नदी-नालों का बढ़ा जलस्तर...8 लोग लापता

Last Updated : Jul 28, 2021, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details