हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कोविड-19ः सरकाघाट की विभिन्न पंचायतों में सामने आए 27 नए पॉजिटिव, एसडीएम ने की पुष्टि

By

Published : Apr 24, 2021, 10:58 PM IST

सरकाघाट की विभिन्न पंचायतों में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं. इसमें नरोला पंचायत में सबसे अधिक 11 मामले सामने आए हैं. इन मामलों की पुष्टि करते हुए एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है और इनके संपर्क में आए हुए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

27-new-corona-cases-found-in-sarkaghat
फोटो

सरकाघाट/मंडीःसरकाघाट में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी आई है. शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में कुल 27 मामले सामने आए हैं. इससे इलाके में दहशत का माहौल है.

इन जगहों में सामने आए कोरोना पॉजिटिव

सरकाघाट की भांबला, नबाही, बरोट, नरोला, फतेहपुर, गैहरा, ढलवान, कश्मैला और बलद्वाड़ा पंचायतों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें नरोला पंचायत में सबसे अधिक 11 मामले सामने आए हैं.

एसडीएम सरकाघाट ने की पुष्टि

इन मामलों की पुष्टि करते हुए एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है और इनके संपर्क में आए हुए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को खास एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से हमेशा मास्क लगाने, भीड़ में ना जाने, हाथों को बार-बार धोने की सलाह दी है.

बता दें कि पिछले साल भी सरकाघाट क्षेत्र में कोरोना ने कहर बरपाया था. यहां पर एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जब‌कि सैकडों लोग कोरोना संक्रमित हुए थे.

ये भी पढे़ंः-हिमाचल में कोरोना का कहर! शनिवार को 24 लोगों की मौत, 2073 नए मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details