हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

शिंकुला दर्रे के समीप हुआ हिमस्खलन, 2 मजदूरों की हुई मौत, 1 की तलाश जारी

By

Published : Feb 5, 2023, 10:11 PM IST

Avalanche in Shinku LA Pass in Lahaul Spiti.
शिंकुला दर्रे के समीप हुआ हिमस्खलन. ()

हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रे के समीप रविवार शाम को हिमस्खलन हो गया. जिसकी चपेट में आने से बीआरओ के दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक मजदूर की तलाश की जा रही है. (Avalanche in Shinku LA Pass in Lahaul Spiti)

लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रे के समीप रविवार शाम के समय पहाड़ी से हिमस्खलन हो गया. जिससे बीआरओ के तीन मजदूर इस हिमस्खलन की चपेट में आ गए. ऐसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बर्फ में दबे एक मजदूर की तलाश अभी भी जारी है. दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल लाया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार हिमस्खलन की सूचना मिलते ही बीआरओ व जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और अब रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है. डीसी लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि शिंकुला और दारचा के बीच बीआरओ के लोग बर्फ हटाने का काम कर रहे थे. जब शाम 4 बजे के करीब इस इलाके में हिमस्खलन आया तो उसने बुलडोजर को अपनी चपेट में ले लिया.

शिंकुला दर्रे के समीप हिमस्खलन होने से दो बीआरओ मजदूरों की मौके पर मौत.

ये भी पढ़ें:नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन, मार्ग में फंसी 108 एंबुलेंस में कई घंटों तड़पता रहा मरीज

हालांकि दुर्गम एरिया होने के कारण सैटेलाइट फोन के जरिए इस घटना की जानकारी दी गयी. वहीं, टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 2 लोगों को बर्फ से निकाला गया है. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि 1 व्यक्ति को ढूंढने में टीम जुटी हुई है, लेकिन बर्फ ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में मुश्किल हो रही है. ऐसे में सोमवार को भी बर्फ में दबे मजदूर की तलाश जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:Landslide in Paonta: पांवटा के NH 707 पर भूस्‍खलन, 3 घंटे से मार्ग बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details