हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू में 1 किलो 985 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

By

Published : May 2, 2023, 9:05 AM IST

कुल्लू पुलिस ने एक किलो से ज्यादा चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है. (Charas seized in Kullu)

Charas seized in Kullu
Charas seized in Kullu

कुल्लू:जिला कुल्लू में चरस व हेरोइन तस्करी करने वालों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बजौरा में फोरलेन सड़क पर नाके के दौरान पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 985 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लिया और अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

पुलिस कर रही पूछताछ:वही, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही क वह कहां से चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम बजौरा में फोरलेन सड़क पर गाड़ियों की जांच कर रही थी, उसी दौरान एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया. गाड़ी में सवार चालक सेस राम गांव कुटली उप तहसील सैंज पुलिस टीम को देखकर घबरा गया. पुलिस ने जब शक के आधार पर आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद की गई.

कार्रवाई लगाता जारी रहेगी: ऐसे में पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अब एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम जिला कुल्लू में चरस व हेरोइन की तस्करी से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा अफीम के पौधों को भी नष्ट किया जा रहा है.ताजा मामले मे चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें :Central Bureau of Narcotics की बड़ी कार्रवाई, 13 हजार बीघा भूमि से नष्ट की चरस की खेती

ABOUT THE AUTHOR

...view details