हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Mountaineer Ashutosh Rescue: हेलमेट मिलने के बाद बंधी पर्वतारोही के मिलने की उम्मीद, तलाश अभियान में तेजी

By

Published : Nov 25, 2022, 3:07 PM IST

मनाली की फ्रेंडशिप पीक पर लापता हुए पर्वतारोही आशुतोष की तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. बीते रोज जिस जगह आशुतोष का हेलमेट मिला था, तिरंगा टीम उसी जगह पर आशुतोष की तलाश कर रही है. (Mountaineer Ashutosh) (Friendship Peak of manali)

kullu aashutosh
kullu aashutosh

कुल्लू:मनाली के फ्रेंडशिप पीक पर शुक्रवार को लापता पर्वतारोही आशुतोष की तलाश में तिरंगा टीम जुट गई है. बीते रोज गुरुवार को टीम को लापता आशुतोष का हेलमेट मिला था और अब तिरंगा टीम उसी जगह पर आशुतोष की तलाश कर रही है. इस अभियान में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली, एटीओए यानी एडवेंचर टूअर आपरेटर एसोसिएशन व सेना की तिरंगा माउंटेन रेस्कयू टीम शामिल है. (Mountaineer Ashutosh missing)

17 सदस्यों की टीम ने 15 हजार फीट की ऊंचाई पर बेस कैंप बनाकर रात बिताई. गुरुवार को जहां उक्त पर्वतारोही का हेलमेट मिला था, ऐसे में आज पर्वतारोही आशुतोष के मिलने की उम्मीद जगी है. अगर हेलमेट न मिलता तो शायद यह सर्च अभियान कल ही समाप्त हो जाता. ऐसे में सर्च अभियान आज समाप्त हो सकता है.

फ्रेंडशिप पीक हेलमेट मिलने के बाद तलाश अभियान तेज

एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि रविवार से सर्च अभियान चला हुआ है, लेकिन पर्वतारोही का कोई पता नहीं चला है. हेलमेट मिलने के बाद पर्वतारोही के मिलने की उम्मीद जगी है. अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि गुरुवार को रेस्क्यू टीम ने 15 हजार फीट पर बेस कैंप बनाकर रात काटी और सुबह होते ही रेस्क्यू टीम अभियान में जुट गए हैं.

तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू टीम से पीएस नेगी, शेर सिंह व चंदन तथा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण की टीम से पवन कुमार, देश राज, अमर सिंह, नमगयल नेगी, रविन्द्र सिंह, निशांत ठाकुर, हनी, रंजीत, सोनाली शर्मा सहित एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन की टीम से जोगी, दीवान चंद, जोगिंदर पोल, संजू व योग राज ठाकुर शामिल हैं.(friendship peak of manali).

ये भी पढ़ें:फ्रेंडशिप पीक: लापता आशुतोष की तलाश में गई टीम की दाल-रोटी जमी, सर्च ऑपरेशन में आ रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details