हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू के बाजारों में लोहड़ी की रौनक, खूब हो रही मूंगफली-रेवड़ी और गच्चक की खरीददारी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 5:05 PM IST

Lohri Celebration in Kullu: हिमाचल प्रदेश में लोहड़ी के त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कुल्लू के बाजारों में भी लोहड़ी के त्योहार को लेकर लोग की भीड़ लगी हुई है. लोग मूंगफली, रेवड़ी, गच्चक और खाने-पीने की अन्य चीजें खरीद रहे हैं.

Lohri Celebration in Kullu
Lohri Celebration in Kullu

कुल्लू: जिला कुल्लू में लोहड़ी के त्योहार के लिए बाजार सज गए हैं. लोहड़ी के त्योहार की खरीदारी करने के लिए लोग भी बाजार में पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिला कुल्लू के ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार में मूंगफली, गच्चक, रेवड़ी सहित अन्य खाने-पीने की चीजें ग्राहकों को खूब भा रही हैं और इससे दुकानदारों की आमदनी भी बढ़ रही है.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर बाजार में भी शनिवार को ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने अपने घरों के लिए विभिन्न तरह की गच्चक, रेवड़ी और मूंगफली समेत अन्य कई चीजों की खरीदारी की. रविवार को जिला कुल्लू में माघ माह का त्योहार भी मनाया जाएगा. हालांकि अबकी बार मकर संक्रांति का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा, लेकिन रविवार को माघ मास की शुरुआत के चलते मंदिरों के द्वार खुल जाएंगे और देवी देवता भी स्वर्ग से वापस लौट आएंगे. ऐसे में अपने-अपने देवी देवताओं के दर्शनों के लिए भी श्रद्धालु देवालयों का रुख करेंगे और देवी देवताओं से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे. ढालपुर में लोहड़ी के त्यौहार को लेकर शनिवार को खूब चहल-पहल देखने को मिली और जगह-जगह पर दुकानदारों के द्वारा मूंगफली, रेवड़ी और गच्चक के स्टॉल लगाए गए थे.

वहीं, ढालपुर बाजार में दुकानदारों का कहना है की लोहड़ी के त्योहार को लेकर यहां पर लोगों में काफी उत्साह है और लोग विभिन्न तरह की खरीदारी भी कर रहे हैं. ऐसे में शाम के समय सभी लोग अपने घर में लोहड़ी का त्योहार मनाएंगे और मूंगफली रेवड़ी और गच्चक का भी अपने रिश्तेदारों के साथ आदान-प्रदान करेंगे. लोहड़ी के त्योहार को लेकर कुल्लू के बाजारों में भी खूब रौनक नजर आ रही है.

ये भी पढे़ं:शिमला में लोहड़ी पर बाजारों में उमड़ी भीड़, लोगों में दिखा पर्व को लेकर उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details