हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, 23 ग्राम हेरोइन के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 9:20 PM IST

Kullu Crime News: नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल्लू पुलिस की टीम ने 23 ग्राम हेरोइन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, फिलहाल तस्करों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

2 smugglers arrested with 23 grams heroin in Kullu
कुल्लू में 23 ग्राम हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के भुंतर के त्रेहन चौक पर पुलिस की टीम ने एक वोल्वो बस में सवार दो तस्करों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 23 ग्राम हेरोइन बरामद की है. फिलहाल दोनों तस्करों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

जांच में 23 ग्राम हेरोइन बरामद: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जब पुलिस के टीम त्रेहन चौक पर नाके पर मौजूद थी. तो इस दौरान एक वोल्वो बस को जांच के लिए रोका गया. पुलिस की टीम जब वोल्वो बस में जांच कर रही थी तो बस में सवार दो युवक घबरा गए. शक के आधार पर पुलिस की टीम ने जब दोनों युवकों की तलाशी लिए तो उनके कब्जे से 23 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज:दोनों आरोपियों की पहचान भोला दत्त, सुधीर शर्मा के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

स्थानीय लोग कर रहे हैं पुलिस की मदद:एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की भी पुलिस के द्वारा प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि कुल्लू में नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और इस अभियान में स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:ऊना गोलीकांड मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, हमले का मास्टरमाइंड 11 सालों से लुधियान जेल में बंद, उत्तरी भारत के गैंगस्टर्स से जुड़े हैं तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details