हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में आग का तांडव, कुल्लू के जंगलों में भड़की आग, वन निगम के डिपो में रखे 2400 स्लीपर जलकर राख

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 9:55 AM IST

Kullu Forest Fire: जिला कुल्लू के जंगलों में लगी आग भयावह रूप लेती जा रही है. कुल्लू के जंगलों में लगी आग करोड़ों की संपत्ति को अपने साथ स्वाह कर रही है. इसी बीच बीती रात को वन निगम कुल्लू के डिपो में आग ने तांडव मचाया और 2400 स्लीपर भी आग की भेंट चढ़ गए.

Kullu Forest Fire
Kullu Forest Fire

कुल्लू: जिला कुल्लू के जंगली इलाकों में जहां इन दिनों शरारती तत्वों द्वारा आग लगाई जा रही है. वहीं इससे वन संपदा को भी भारी नुकसान हो रहा है. बीती रात के समय कोटला धार जंगल में लगी आग वन निगम के डिपो तक पहुंच गई और वन निगम के डिपो में रखे 2400 स्लीपर भी आग की चपेट में आ गए. वन निगम द्वारा डिपो में देवदार, कायल, राई और तोष की लकड़ी के स्लीपर रखे गए थे. जंगल में भड़की आग डिपो तक पहुंची और डिपो में रखे यह स्लीपर भी पूरी तरह से जलकर राख हो गए.

अब वन विभाग कुल्लू द्वारा इस बारे में कुल्लू पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है. वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है. हालांकि यह आग जंगल में किसने लगाई थी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. ऐसे में वन निगम को भी इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वन निगम के डीएम वनीष ठाकुर ने बताया कि बीती रात लगी आग के चलते यह स्लीपर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. जिससे निगम को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है.

वन निगम के डीएम वनीष ठाकुर ने बताया कि वन निगम ने भी कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और मांग रखी है कि जिस भी व्यक्ति द्वारा जंगल में आग लगाई गई है. उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जा सके.

गौरतलब है कि बीते दिन भी जंगल में लगी आग के चलते पतलीकूहल के साथ लगते इलाके में वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा खराहल घाटी में भी जंगल में लगी आग से करोड़ों रुपए की वन संपदा जलकर राख हो गई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 2 दिनों से कुल्लू के जंगलों में धधक रही आग, अब तक करोड़ों की वन संपदा खाक

ये भी पढे़ं:Kullu Forest Fire: कुल्लू के पतलीकुहल वन क्षेत्र में लगी आग, करोड़ों की वन संपदा बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details