हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

भूमि पूजन पर महेश्वर सिंह का छलका दर्द, बोले: केंद्र ने जारी किया बजट, CPS सुंदर ठाकुर ले रहे क्रेडिट

By

Published : Jan 19, 2023, 3:15 PM IST

Former MLA Maheshwar Singh

हिमाचल के कुल्लू में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि रामशिला-बिजली महादेव सड़क को चौड़ा करने के लिए केंद्र सरकार से धन जुटाने के लिए उन्होंने कड़ा प्रयास किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इस सड़क के लिए बजट स्वीकृत करने के लिए अहम भूमिका निभाई है, लेकिन वर्तमान CPS इसे अपना प्रयास बताकर श्रेय लेने में लगे हैं.

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह.

कुल्लू:जिला कुल्लू की खराहल घाटी की बिजली महादेव सड़क के विस्तारीकरण के लिए बीते दिनों सीपीएस सुंदर ठाकुर के द्वारा भूमि पूजन किया गया, जो अच्छी बात है. लेकिन इस विस्तारीकरण के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने बजट जारी किया है. ऐसे में भाजपा सरकार का भी इसमें अहम योगदान है. ये बात वीरवार को ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कही.

उन्होंने कहा कि वैसे तो इस कार्य को सांसद के द्वारा किया जाना चाहिए था, लेकिन अगर सीएम के द्वारा अनुमति दी गई है तो अच्छी बात है और अब खराहल घाटी को इससे काफी सुविधा मिलेगी. लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी इसमें आभार व्यक्त किया जाना चाहिए. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुल्लू दौरे पर आए थे, तो उन्होंने इस सड़क के विस्तारीकरण का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया था और केंद्रीय मंत्री के द्वारा इसके लिए बजट जारी किया गया था.

पूर्व विधायक ने कहा कि लग घाटी के लिए बाईपास का काम भी जारी था और उसके लिए बजट का प्रावधान भी कर दिया गया था, लेकिन अब कुछ लोगों के कहने पर इस कार्य को रोक दिया गया है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. अगर उस बाईपास सड़क को भी जल्द बनाया जाए तो लग घाटी के लोगों की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. वहीं, भूतनाथ पुल के मुद्दे पर पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार भी लगातार उसकी मरम्मत कार्य में जुटी हुई थी. लेकिन किन्हीं कारणों से इसकी मरम्मत पूरी नहीं हो पाई. ऐसे में अब इसकी मरम्मत के लिए भी कंपनी कार्य कर रही है. उम्मीद है कि मार्च माह में इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं:डेढ़ हजार करोड़ का लोन लेगी सुखविंदर सरकार, एक वित्त वर्ष में पार होगा 10 हजार करोड़ का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details