हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू में HRTC बस में सवार एक महिला और एक पुरुष से नशे की खेप बरामद, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

By

Published : Jan 28, 2020, 5:26 PM IST

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करना आरंभ कर दी है. पर्यटन क्षेत्र नशा सप्‍लायरों के ज्‍यादा निशाने पर रहते हैं, क्‍योंकि विदेशी पर्यटकों से इन्‍हें नशे के बेहतर दाम मिल जाते हैं.

drugs recovered in hrtc bus at bajaura , कुल्लू में HRTC बस से ड्रग्स बरामद
पकड़ा गया नशा

कुल्लू:जिला कुल्लू पुलिस ने नशे के कारोबार करने वालों पर इन दिनों नकेल कस दी है. इसी के तहत जिला भर में लगातार नाकाबंदी कर हर आने जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है. सोमवार देर रात को भी पुलिस की एक टीम ने बजौरा चेक पोस्ट में नाकाबंदी के दौरान एचआरटीसी की एक डीलक्स बस एचपी 63-5826 से भारी मात्रा में नशे की सामग्री पकड़ी है.

पकड़ा गया नशा

बता दें कि बस मणिकर्ण से दिल्ली जा रही थी. जैसे ही बस भुंतर की ओर से बजौरा चेक पोस्ट पर पहुंची तो यहां पर नाकाबंदी के दौरान बस को तलाशी के लिए रोका, तो बस में एलएसडी ड्रग्स पेपर, 15 नशे की दवाएं, 31 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई.

आरोपी महिला की पहचान निशा दलाई निवासी कैलाश कॉलोनी 69 नजदीक मेट्रो स्टेशन दिल्ली के रूप में हुई है. यह महिला बस में सीट नंबर 33 पर बैठी थी. इसके कब्जे से पुलिस ने यह नशे की खेप बरामद की है. इसके बाद पुलिस ने सीट नंबर 34 में बैठे एक व्यक्ति से भी नशे की सामग्री बरामद की है. इसके कब्जे से 1.1 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स पाई गई.

वीडियो.

व्यक्ति की पहचान सिराज के निवासी केपी कन्ननारी कमाईटोडी जिला कालिकात केरल के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि यह दोनों नशे की सामग्री को बेचने के लिए मणिकर्ण आए थे. लेकिन यहां पर नशे की इस सामग्री को नहीं बेच पाए और इसे वापस दिल्ली ले जा रहे थे. रास्ते में बजौरा के पास तलाशी के दौरान दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करना आरंभ कर दी है. पर्यटन क्षेत्र नशा सप्‍लायरों के ज्‍यादा निशाने पर रहते हैं, क्‍योंकि विदेशी पर्यटकों से इन्‍हें नशे के बेहतर दाम मिल जाते हैं.

ये भी पढ़ें- आज फिर मौसम हुआ बेईमान, आया बर्फीला 'तूफान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details