हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू में चरस के कारोबार से जुड़ रही युवा पीढ़ी, युवाओं को निशाना बना रहे नशा तस्कर

By

Published : Feb 27, 2023, 4:46 PM IST

कुल्लू जिले में चरस का काला कारोबार लगातार बढ़ रहा है. युवा वर्ग इसकी चपेट में फंस रहा है. जिला कुल्लू में 1 माह के भीतर पुलिस के द्वारा 10 मामले दर्ज कर लिए गए. जिसमें 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से अधिकतर युवा ही हैं. (Charas cases in Kullu) (Drug cases in Kullu)

Drug cases in Kullu
Drug cases in Kullu

कुल्लू:जिला कुल्लू में कुल्लू पुलिस की टीम ने 1 माह के भीतर जहां 10 मामलों में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तो वहीं, इनके कब्जे से चरस भी बरामद की गई है. इसमें खास बात यह है कि सभी 14 आरोपियों में से गिरफ्तार आरोपी अधिकतर युवा है. जो इस उम्र में ही चरस के काले कारोबार से जुड़ गए हैं. ऐसे में युवा पीढ़ी अब अधिक पैसे कमाने के चक्कर में अवैध कारोबार की ओर मुड़ रही है. हेरोइन केस के मामले में भी अधिकतर युवा ही तस्करी के मामले में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे हैं.

एक माह में 14 आरोपी गिरफ्तार:1 महीने में पुलिस की कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ है. जिला कुल्लू के कुल्लू, मनाली, सैंज, आनी, बंजार में 1 माह के भीतर पुलिस के द्वारा 10 मामले दर्ज कर लिए गए. जिसमें 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मात्र 3 व्यक्ति ही 45 से 50 साल के हैं, बाकी सभी युवक 24 से लेकर 30 वर्ष की आयु के हैं. कुछ बाहरी राज्यों से भी संबंध रखते हैं तो कुछ मंडी, कुल्लू और हिमाचल के विभिन्न राज्यों के रहने वाले हैं.

युवाओं को निशाना बना रहे नशा तस्कर:जिला कुल्लू में नशा तस्कर युवाओं को अब अपना शिकार बनाने में जुट गए हैं. युवाओं पर ज्यादातर लोग शक भी नहीं करते हैं और उन्हें यहां के रास्तों की भी जानकारी रहती है. ऐसे में नेपाली मूल के तस्कर को जहां शक की दृष्टि से देखा जाता है. तो वहीं, युवाओं पर किसी का भी ध्यान नहीं जाता. ऐसे में अब नशा तस्कर चरस की तस्करी के लिए युवाओं को अपना निशाना बना रहे हैं.

1 माह के भीतर 12 किलो चरस पकड़ी: कुल्लू पुलिस के द्वारा 1 माह के भीतर 12 किलो 428 ग्राम चरस बरामद की गई है. वहीं, इन सभी आरोपियों से यह पूछताछ की जा रही है कि चरस किस इलाके से यह खरीद कर ला रहे हैं और आगे कहां-कहां इस की सप्लाई करते हैं. एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई आगामी समय में भी लगातार जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में अलग -अलग 3 मामलों में 4 आरोपी नशे के साथ गिरफ्तार, डेढ़ किलो से ज्यादा चरस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details