हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मनाली के कुलंग में खाई में गिरी टाटा सूमो, 2 की मौत 1 घायल

By

Published : Dec 31, 2022, 3:14 PM IST

मनाली के कुलंग में सड़क हादसा पेश आया है. यहां एक गाड़ी स्किड होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 2 लोगों की मौत और 1 व्यक्ति घायल हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...(car accident in Kulang Manali)

car accident in Kulang Manali
मनाली के कुलंग में खाई में गिरी टाटा सूमो

कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के कुलंग में एक कार सड़क से स्किड खाई में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति घायल है. जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. 1 मृतक कुल्लू के बवेली का रहने वाला है. वहीं, दूसरे मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. (car accident in Kulang Manali)

जानकारी के अनुसार, यह हादसा वाहंग के समीप कुलंग में हुआ. कार में 3 लोग सवार थे और 2 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि एक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है. डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि दूसरे व्यक्ति की पहचान की जा रही है और घायल व्यक्ति मनाली में चश्मे बेचने का काम करता था. जो दूसरे राज्य का रहने वाला है. लेकिन पुलिस अभी उसकी पूरी तरह से पहचान करने में जुटी हुई है.

वहीं, डीएसपी मनाली ने बताया कि सड़क पर पाला यानी ब्लैक आइस जमी होने के कारण कार स्किड हो गई. जिस कारण गाड़ी सड़क से फिसल कर ब्यास नदी के किनारे जाकर गिरी.​​​​​​​​​​​​​​ मनाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. (Car fell into ditch in Kulang)

ये भी पढ़ें:रोहड़ू में कॉलेज छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details