हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू में मनाई गई स्व. लाल चंद प्रार्थी की जयंती, कई साहित्यकारों ने लिया भाग

By

Published : Apr 3, 2021, 3:42 PM IST

शेरे कुल्लू के नाम से विख्यात स्व. लाल चंद प्रार्थी की राज्य स्तरीय जयंती कुल्लू में भाषा अकादमी द्वारा आयोजित की गई. राज्य स्तरीय इस जयंती में हिमाचल प्रदेश एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

Birth anniversary of Lal Chand Prarthi celebrated
फोटो.

कुल्लूःशेर-ए-कुल्लू के नाम से विख्यात स्व. लाल चंद प्रार्थी की राज्य स्तरीय जयंती कुल्लू में भाषा अकादमी द्वारा मनाई गई. देवसदन में आयोजित इस जयंती में प्रदेश के साहित्यकारों ने भाग लिया और स्व. प्रार्थी के द्वारा किए गए विशेष कार्यों को भी सराहा.

एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रहे मौजूद

राज्य स्तरीय इस जयंती में हिमाचल प्रदेश एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इस कार्यक्रम के दौरान कवि सम्मेलन व पहाड़ी गायन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. प्रदेश के गौरव लालचन्द 'प्रार्थी' उन साहित्यकारों में थे, जो हिंदी साहित्याकाश में आज भी 'चांद कुल्लुवी' के नाम से चमक रहे हैं.

वीडियो.

स्वतंत्रता संग्राम में भी दिया योगदान

स्व. प्रार्थी ने मैट्रिक तक की शिक्षा अपने क्षेत्र से पाई उसके बाद वे लाहौर चले गये और वहां से आयुर्वेदाचार्य की उपाधि प्राप्त की. लाहौर में रहते हुए वे 'डोगरा संदेश' और 'कांगड़ा समाचार' के लिए नियमित रूप से लिखने लगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने विद्यालय के छात्रों का नेतृत्व किया और स्वतंत्रता संग्राम में कूद गये. 1940 के दशक में उनका गीत 'हे भगवान, दो वरदान, काम देश के आऊं मैं' बहुत लोकप्रिय था. इसे गाते हुए बच्चे और बड़े गली-कूचों में घूमते थे. इसी समय उन्होंने ग्राम्य सुधार पर एक पुस्तक भी लिखी. यह गीत उस पुस्तक में ही छपा था.

पढ़ें-हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम

हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान

डॉ. सूरत का कहना है कि स्व. लाल चंद प्रार्थी ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया. एक समय ऐसा भी था, जब हिमाचल के लोगों में अपनी भाषा, बोली और संस्कृति के प्रति हीनता की भावना पैदा हो गयी थी. वे विदेशी और विधर्मी संस्कृति को श्रेष्ठ मानने लगे थे. ऐसे समय में प्रार्थी ने सांस्कृतिक रूप से प्रदेश का नेतृत्व किया. इससे युवाओं का पलायन रुका और लोगों में अपनी संस्कृति के प्रति गर्व की भावना जागृत हुई.

कुल्लू के प्रसिद्ध दशहरा मेले को अन्तरराष्ट्रीय पटल पर किया स्थापित

गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में भाषा-संस्कृति विभाग और अकादमी की स्थापना, कुल्लू के प्रसिद्ध दशहरा मेले को अन्तरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना तथा कुल्लू में मुक्ताकाश कला केंद्र की स्थापना उनके ही प्रयास से सफल हुई.

ये भी पढ़ें-मनाली लेह सड़क मार्ग भूस्खलन से बंद, दारचा में रोके जा रहे वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details