हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Anni Seat Result: आनी सीट पर भाजपा के लोकेंद्र सिंह जीते, यहां देखें किसे मिले कितने मत

By

Published : Dec 8, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Dec 9, 2022, 1:20 PM IST

कुल्लू जिले की आनी विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर भाजपा के लोकेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है. यहां देखें किसे मिले कितने मत...

Anni Seat Result
Anni Seat Result

कुल्लू:कुल्लू जिले की आनी विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर भाजपा के लोकेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह को 23,491 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी बंसीलाल को 13,699 और निर्दलीय उम्मीदवार पारस राम को 16,768 मिले हैं. कुल्लू की आनी विधानसभा सीट (Anni assembly seat) पर इस बार आजाद उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों की मुश्किलें बढ़ाई हुई थी. आनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने लोकेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था, तो वर्तमान विधायक किशोरी लाल सागर भाजपा से नाराज होकर आजाद प्रत्याशी मैदान के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे.

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने भी बंसीलाल को चुनावी मैदान में उतारा था, तो वहीं पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी रहे परस राम भी नाराज होकर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में थे. परसराम को आनी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुछ नेताओं का भी साथ मिला था और कांग्रेस ने भी उन चारों नेताओं को पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में निष्कासित कर दिया था. इस बार यहां 73.89 प्रतिशत मतदान हुआ था. (Congress candidate Bansilal).

2017 के नतीजे: पिछली बार के विधानसभा चुनाव में आनी सीट पर भाजपा को जीत मिली थी. 2017 के चुनाव में भाजपा के किशोरी लाला ने इस सीट पर कब्जा किया था.(HP Poll Result 2022)(Himachal assembly election 2022)

इस बार मैदान में थे 6 उम्मीदवार:आनी सीट पर इस बार कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. बीजेपी कांग्रेस के अलावा सीपीआईएम और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इसके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे. कांग्रेस ने बंसीलाल, भाजपा ने लोकेंद्र कुमार, AAP ने इंदर पाल और सीपीआईएम ने देवकी नंद पर भरोसा जताया था. वहीं, किशोरी लाल और पारस राम निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.

Last Updated : Dec 9, 2022, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details