हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चिट्टे के साथ पकड़ा गया अफ्रीकी नागरिक पुलिस रिमांड पर, नशे के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी कुल्लू पुलिस

By

Published : Feb 17, 2021, 7:57 PM IST

15 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा अफ्रीकन नागरिक 22 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अफ्रीकी देश आइवरी कॉस्ट के मूल निवासी वर्तमान दिल्ली में रहने वाले मुख्य सप्लायर डेनियल ( 27 ) को एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Kullu Police
कुल्लू पुलिस

आनी/कुल्लूःनशे के सौदागरों पर कुल्लू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी है. कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने अफ्रीकी मूल के नागरिक से हाल ही में 15 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. जिसे ब्रो पुलिस ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आनी के कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 22 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

'हेरोइन सप्लायरों में ज्यादातर अफ्रीकन नागरिक शामिल'

आपको बता दें कि कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम नें हाल ही में दिल्ली में 6 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन पकड़ी थी. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि हेरोइन के सप्लायरों में ज्यादातर अफ्रीकन नागरिक शामिल हैं. जो इस काले कारोबार को दिल्ली से ऑपरेट कर रहे हैं. जिनके द्वारा हिमाचल के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों के युवाओं को चिट्टे के जाल में फंसाया जा रहा है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने दी जानकारी

ऐसे नशे के सौदागरों के नेटवर्क को तोड़ने में कुल्लू पुलिस एक के बाद एक सौदागरों को सलाखों के पीछे धकेल रही है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अफ्रीकी देश आइवरी कॉस्ट के मूल निवासी वर्तमान दिल्ली में रहने वाले मुख्य सप्लायर डेनियल ( 27 ) को एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-चंबा: होटल में मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details