हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का दावा, उपचुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की होगी जीत

By

Published : Oct 17, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 9:21 PM IST

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट से उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में संगठन ने सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को मैदान में उतारा है, जिनकी जीत का बिगुल बज चुका है. निश्चित रूप से उनकी ही जीत होगी.

उपचुनाव
बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में रविवार को प्रदेश के बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है.

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट से उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में संगठन ने सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को मैदान में उतारा है, जिनकी जीत का बिगुल बज चुका है. निश्चित रूप से उनकी ही जीत होगी.

वीडियो

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत बिगड़ चुकी है. अब मंडी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह सेना पर अनाप शनाप बयानबाजी कर रही हैं, जो सही नहीं है. कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट मांग रही है. जबकि मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा के देहांत के बाद चुनाव हो रहे हैं, तो बीजेपी को श्रद्धाजंलि वोट मांगना चाहिए. लेकिन कांग्रेस की कश्ती उल्टी ही चल रही है.

बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार खुशाल ठाकुर ने देश की सेना में रहकर निस्वार्थ भावना से सेवा की है. अब वे सेना से रिटायर्ड होने के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़कर जनता की सेवा करने के लिए भी तैयार हैं. चुनाव परिणाम के बाद वे निश्चित रूप से सांसद चुनकर लोगों की सेवा करेंगे.

ये भी पढ़ें : किन्नौर की बेटियों का कमाल, स्टेट लेवल मुक्केबाजी में झटके 4 मेडल

Last Updated : Oct 17, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details