हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Cloudburst in Kinnaur: किन्नौर में बादल फटने से मची तबाही, घरों में घुसा मलबा, वाहन भी दबे

By

Published : Jul 19, 2022, 6:44 AM IST

Updated : Jul 19, 2022, 2:52 PM IST

किन्नौर जिले के पूह खंड की शलखर पंचायत में सोमवार शाम बादल फट (cloudburst in Kinnaur) गया. बादल फटने के बाद आई बाढ़ का पानी मलबे सहित लोगों के घरों में घुसा गया. जबकि वाहन मलबे में बद गए. हालांकि अभी तक किसी के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है. वहीं, प्रशासन की ओर से लोगों की मदद के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवानों को मौके पर भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Cloudburst in Kinnaur
Cloudburst in Kinnaur

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड की शलखर पंचायत में सोमवार शाम बादल फटने (cloudburst in Kinnaur) के बाद आठ नालों में बाढ़ आ गई. इससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बाढ़ के कारण कई वाहन मलबे में दब गए हैं, तो वहीं घरों में मलबा और पानी भर गया है. इसके अलावा जल शक्ति विभाग के 4 सिंचाई कूहल सहित दो लोकल कूहल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. हालांकि अभी तक किसी के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है. बाढ़ के चलते आवाजाही के रास्ते बंद हो गए हैं. जिस वजह से क्षेत्र के लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में भी असमर्थ हैं. इसको देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से बचाव कार्य तेज करने की गुहार लगाई है.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में दोपहर से ही भारी बारिश हो रही थी. इसी दौरान शाम करीब 6 बजे अचानक क्षेत्र के ऊपरी हिस्से में बादल फट गया. जिससे गोतांग क्षेत्र से निकलने वाले पकते नाला, ढूनाला, देनानाला, बस स्टैंड नाला, शारंग नाला, मूर्तिक्यू नाला, गीप और गौतांग नाले में बाढ़ आ गई. इस बाढ़ के चलते शलखर गांव में चारों तरफ पानी घुस गया.

वीडियो.

पानी के तेज बहाव और मलबे में सड़क और घरों के बाहर खड़े वाहन मलबे में दब गए. घरों में पानी घुसने से लोगों के सामान को भी नुकसान पहुंचा है. क्षेत्र में देर रात तक भारी बारिश होती रही, जिससे क्षेत्र के लोग बुरी तरह से सहमे हुए हैं. ग्रामीण सुरक्षित रहने के लिए दूसरे गांव में जाने की कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन बाढ़ और मलबे के कारण यहां से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से लोगों की मदद के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवानों को मौके पर भेजा गया है.

एडीएम पूह एसएस राठौर ने बताया कि बादल फटने की सूचना देर शाम मिली थी. उसके तुरंत बाद ही जिला प्रशासन द्वारा आइटीबीपी, सेना व रेवेन्यू डिपार्टमेंट को मौके के लिए रवाना कर दिया गया था तथा सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए रात से ही युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना में अभी तक किसी के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है. हालांकि घरों और वाहनों को जरूर नुकसान पहुंचा है.

किन्नौर में बादल फटने से मची तबाही.

बता दें कि हिमाचल में मानसून (Monsoon in Himachal) की बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. आए दिन भारी बारिश (Weather in Himachal) के चलते जगह-जगह बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने (Cloud burst in Himachal) जैसे हादसे पेश आ रहे हैं. पिछले महिने ही कुल्लू की मणिकर्ण और मलाणा घाटी (Cloud burst in Kullu) में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है. जबकि इसी महिने बिलासपुर में भी बादल फटने से घरों को नुकसान पहुंचा था. अब किन्नौर में बादल फटने से घर और गाड़ियां मलबे में दब गई हैं.

ये भी पढ़ें:आफत की बारिश! किन्नौर में आई पत्थरों की बाढ़, देखें वीडियो

Last Updated : Jul 19, 2022, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details