हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

CPS सुंदर ठाकुर ने किया शोंगटोंग करछम जल विद्युत परियोजना की टनल का निरीक्षण, जल्द कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

By

Published : Apr 17, 2023, 12:30 PM IST

किन्नौर जिले में आज सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने शोंगटोंग करछम जल विद्युत परियोजना के टनल कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. CPS सुंदर ठाकुर ने किया शोंगटोंग करछम जल विद्युत परियोजना के टनल कार्य का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश CPS सुंदर ठाकुर ने किया शोंगटोंग करछम जल विद्युत परियोजना की टनल का निरीक्षण, जल्द कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

CPS Sunder Singh Thakur visit Shongtong Karcham Hydro Electric Project in Kinnaur
CPS सुंदर ठाकुर ने शोंगटोंग करछम जल विद्युत परियोजना के टनल कार्य का किया निरीक्षण

किन्नौर: हिमाचल सरकार में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के पोवारी समीप शोंगटोंग करछम जल विद्युत परियोजना क्षेत्र में निर्माण कार्य की प्रगति के निरीक्षण हेतू टनल का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ परियोजना प्रबंधन व पटेल कम्पनी प्रबंधन भी मौके पर मौजूद रहा. हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के पोवारी समीप इस 450 मेगावाट जल विद्युत् परियोजना क्षेत्र में पिछले करीब 11 वर्षों से निर्माण कार्य चला हुआ है, लेकिन इस परियोजना का निर्माण कार्य अब तक समाप्त नहीं हुआ है. हालांकि इसका निर्माण कार्य वर्ष 2018 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया था, परन्तु अभी तक यह कार्य प्रगति पर है.

शोंगटोंग करछम जल विद्युत परियोजना का मुख्य कार्य हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास है. जिसने पटेल नामक निजी कम्पनी को इसके निर्माण कार्य का ठेका दिया है. प्रदेश सरकार के सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने पोवारी समीप जलविद्युत परियोजना क्षेत्र में चल रहे टनल कार्य को तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. सुंदर ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा किया जाए, जिससे लोगों को इसकी सुविधा प्रदान की जा सके.

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने वर्ष 2025 तक पोवारी समीप निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना के कार्य के लक्ष्य को समाप्त करने को कहा है, ताकि जल्द से जल्द HPPCL को परियोजना को सौंपा जाए और बिजली की सप्लाई शुरू की जाए. पोवारी समीप 450 मेगावाट जल विद्युत परियोजना में पटेल कंपनी ठेकेदार के रूप में कार्य कर रहा है और इस कार्य की जल्द समाप्ति हो इस पर भी प्रदेश सरकार लगातार कंपनी को कार्य की गति बढ़ाने पर जोर दे रही है.

ये भी पढ़ें:विश्व की सबसे खतरनाक अन्नपूर्णा चोटी पर हिमाचल के अमित ने लहराया परचम, ऐसे पूरा किया जोखिम भरा सफर

ये भी पढ़ें: शिमला:SP-CM सिक्योरिटी के सरकारी आवास ने लगी आग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details