धर्मशाला:दुनिया भर में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के वायरल हुए कथित वीडियो को मीडिया चैनलों द्वारा चलाए जाने के विरोध में तिब्बतियों ने प्रर्दशन किए हैं. तिब्बतियों का कहना है कि दलाईलामा की छवि खराब करके उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. इसी कड़ी में एक निर्वासित तिब्बती तेनज़िन कोंचोक ने धर्मगुरु दलाईलामा के मानहानिकारक कवरेज के लिए कुछ एक मीडिया चैनल के खिलाफ एकल साइकिल राइड कैंपेन शुरू किया हुआ है. कोंचोक के आज मैक्लोडगंज आगमन पर तिब्बती कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कोंचोक ने करीब दस दिन पहले दिल्ली से अपनी सवारी शुरू की और आज यहां मैक्लोडगंज पहुंचे.
बता दें कि तेनज़िन कोंचोक तिब्बती धर्मगुरु की सोशल मीडिया में वायरल हुए कथित वीडियो का भी विरोध कर रहे हैं और लोगों को भी इस वीडियो के सही न होने की जानकारी दे रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए तेनज़िन कुंचोक ने कहा कि उन्होंने यह साइकिल राइड कैंपेन लोगों को सच्चाई से जागरूक करने के लिए किया है, क्योंकि कुछ एक मीडिया चैनलों ने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के एक छोटे से वीडियो क्लिप को गलत तरीके से दिखाकर लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि धर्मगुरु दलाईलामा दुनिया भर के सभी तिब्बतियों के लिए सबसे सम्मानित आध्यात्मिक गुरु हैं. उनके लिए की गई सभी अपमानजनक टिप्पणियां हम सभी के लिए बेहद दुखद हैं.