हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Dharamshala: आखिर क्यों दिल्ली से मैक्लोडगंज साइकिल पर पहुंचा तेनज़िन कोंचोक, मीडिया के लिए कही बड़ी बात

By

Published : May 1, 2023, 2:49 PM IST

तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के अपमान के विरोध में एक निर्वासित तिब्बती तेनज़िन कोंचोक ने कुछ एक मीडिया चैनल के खिलाफ एकल साइकिल राइड कैंपेन शुरू किया है. कोंचोक ने करीब दस दिन पहले दिल्ली से साइकिल पर सवार हो कर आज मैक्लोडगंज पहुंचे और लोगों को धर्मगुरु दलाईलामा के बारे में जागरुक किया.

Tenzin Konchok cycle rally from Delhi to McLeodganj to protest against insult of Dalai Lama.
दलाईलामा के अपमान के विरोध में तेनज़िन कोंचोक की दिल्ली से मैक्लोडगंज साइकिल रैली.

दलाईलामा के अपमान के विरोध में तेनज़िन कोंचोक की दिल्ली से मैक्लोडगंज साइकिल रैली.

धर्मशाला:दुनिया भर में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के वायरल हुए कथित वीडियो को मीडिया चैनलों द्वारा चलाए जाने के विरोध में तिब्बतियों ने प्रर्दशन किए हैं. तिब्बतियों का कहना है कि दलाईलामा की छवि खराब करके उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. इसी कड़ी में एक निर्वासित तिब्बती तेनज़िन कोंचोक ने धर्मगुरु दलाईलामा के मानहानिकारक कवरेज के लिए कुछ एक मीडिया चैनल के खिलाफ एकल साइकिल राइड कैंपेन शुरू किया हुआ है. कोंचोक के आज मैक्लोडगंज आगमन पर तिब्बती कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कोंचोक ने करीब दस दिन पहले दिल्ली से अपनी सवारी शुरू की और आज यहां मैक्लोडगंज पहुंचे.

बता दें कि तेनज़िन कोंचोक तिब्बती धर्मगुरु की सोशल मीडिया में वायरल हुए कथित वीडियो का भी विरोध कर रहे हैं और लोगों को भी इस वीडियो के सही न होने की जानकारी दे रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए तेनज़िन कुंचोक ने कहा कि उन्होंने यह साइकिल राइड कैंपेन लोगों को सच्चाई से जागरूक करने के लिए किया है, क्योंकि कुछ एक मीडिया चैनलों ने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के एक छोटे से वीडियो क्लिप को गलत तरीके से दिखाकर लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि धर्मगुरु दलाईलामा दुनिया भर के सभी तिब्बतियों के लिए सबसे सम्मानित आध्यात्मिक गुरु हैं. उनके लिए की गई सभी अपमानजनक टिप्पणियां हम सभी के लिए बेहद दुखद हैं.

तेनज़िन कोंचोक ने कहा कि इसलिए मैंने दिल्ली से धर्मशाला तक साइकिल की सवारी शुरू करने का फैसला किया, ताकि लोगों को इस घटना के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्हें सच्चाई बताई जा सके. उन्होंने कहा कि तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा पूरी दुनिया में शांति का संदेश देने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन कुछ एक शरारती तत्वों द्वारा तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है, जिसका हम पूरी विरोध करते हैं.

ये भी पढ़ें:Dharamshala: तिब्बती संगठनों ने निकाली विरोध रैली, बोले: दलाई लामा का अपमान सहन नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details