ETV Bharat / state

Dharamshala: तिब्बती संगठनों ने निकाली विरोध रैली, बोले: दलाई लामा का अपमान सहन नहीं

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 5:31 PM IST

Protest Rally of Tibetan organizations  From Mcleodganj to Dharamshala in Kangra
दलाई लामा के अपमान पर तिब्बती संगठनों ने निकाली विरोध रैली

कांगड़ा जिले में सोमवार को तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा की सोशल मीडिया तथा कुछ एक न्यूज चैनलों में छवि को खराब करने के विरोध में आज विभिन्न तिब्बती संगठनों ने मैक्लोडगंज से धर्मशाला तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. तिब्बती लोगों का कहना है की दलाई लामा का अपमान बिलकुल भी सहन नहीं किया जाएगा.

दलाई लामा के अपमान पर तिब्बती संगठनों ने निकाली विरोध रैली

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा की सोशल मीडिया में तथा कुछ एक न्यूज चैनलों में छवि को खराब करने के विरोध में आज विभिन्न तिब्बती संगठनों द्वारा मैक्लोडगंज से धर्मशाला तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. तिब्बती लोगों का कहना है कि उनके गुरु दलाई लामा का मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया पर अपमान किया गया है, जिसे किसी भी सुरत में सहन नहीं किया जाएगा. उनका कहना है कि भारत सरकार द्वारा दलाई लामा को शरण दी हुई है तथा भारत के लोग भी दलाईलामा का पूरा मान सम्मान करते हैं, परंतु जिस प्रकार से दलाई लामा की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है इससे तिब्बती लोगों को गहरा दुख पहुंचा है.

उन्होंने कहा कि देश-विदेशों से भारी संख्या में लोग धर्मशाला में दलाई लामा के दर्शनों व उनके प्रवचनों को सुनने के लिए मैक्लोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मंदिर में आते हैं तथा दलाई लामा भी सभी से मिलते हैं, लेकिन दलाई लामा के वीडिया गलत ढंग से सोशल मीडिया पर दिखाने से सभी को आघात पहुंचा है. भारत-तिब्बत मंत्री संघ के अध्यक्ष अजीत नेहरिया ने कहा कि कुछ मीडिया चैनलों द्वारा दलाई लामा की छवि को गलत ढंग से दिखाया है. जिसकी हम सभी निंदा करते हैं.

उन्होंने कहा कि दलाईलामा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है तथा विश्व भर में उनके अनुयायी हैं. जिस तरह से दलाई लामा की छवि को गलत दिखाया गया है इससे हम सभी को गहरा दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि दलाई लामा को हम सभी गुरु के साथ भगवान के रुप में भी देखते हैं. अजीत नेहरिया ने कहा कि जिन न्यूज चैनलों तथा सोशन मीडिया में इस घटना को अंजाम दिया है उन सभी को दलाई लामा से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की छवि पूरे विश्व में शांति का संदेश देने वाले व्यक्ति के रूप में भी बन गई है.

ये भी पढे़ं: Dalai Lama Controversy: दलाई लामा को ट्रोल करने पर तिब्बती सांसद ने कहा- 'चीन कर रहा दलाई लामा को बदनाम करने की कोशिश'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.