हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल विधानसभा का स्पीकर कुलदीप पठानिया को चुना गया, सदन की कार्यवाही फिर शुरू

By

Published : Jan 5, 2023, 11:23 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 2:24 PM IST

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दूसरे दिन सर्वसम्मति से कुलदीप पठानिया को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद स भी विधायकों को चुनने के लिए धन्यवाद दिया. सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. (second day of winter session of himachal assembly)

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र दूसरे दिन शुरू
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र दूसरे दिन शुरू

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन

धर्मशाला:हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र आज दूसरे दिन शुरू हो गया. सदन की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित किया गया था. वहीं, अब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. उसके पहले सर्वसम्मति से कुलदीप पठानिया को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया. सदन में उनके नाम की सहमति बनने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष के पद पर बिठाया. इसके बाद सीएम सुक्खू ने विस अध्यक्ष के जीवन व राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला. (second day of winter session of himachal assembly)

1985 में पहली बार विधायक चुने गए पठानिया:जानकारी के मुताबिक कुलदीप सिंह पठानिया पिछली कांग्रेस सरकार में प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन बने थे. हालांकि उस दौरान वे चुनाव हार गए थे, लेकिन उनकी वरिष्ठता को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उन्हें बोर्ड का चेयरमैन बनाया था. कुलदीप सिंह पठानिया 1985 में पहली बार कांग्रेस से विधायक बने.

पहले दिन यह हुआ:विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन विधायकों को शपथ दिलाई गई. वहीं, सत्र में विधायकों की शपथ के बाद विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया. इससे पहले दफ्तर डिनोटिफाई करने के मुद्दे पर सदन में चर्चा हुई. वहीं, सीएम ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में चुनावी बेला में 900 दफ्तर खोले. फिर भी प्रदेश की जनता ने बीजेपी को नकार दिया. अब बीजेपी जनादेश का अपमान कर रही है. पूर्व सरकार ने जगह-जगह गैर जरूरी दफ्तर खोले. जहां जरूरत होगी, वहां जरूरत के हिसाब से अब स्कूल, कॉलेज व चिकित्सा संस्थान खोले जाएंगे और इनमें स्टाफ की भर्ती की जाएगी. वहीं, कल यानी शुक्रवार को सुखविंदर सरकार के पहले विधानसभा सत्र का अंतिम दिन होगा. उसके बाद माना जा रहा है कि कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा.

Last Updated : Jan 5, 2023, 2:24 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details