हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे धर्मशाला, कल अटल टनल का करेंगे दौरा

By

Published : Jun 10, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 4:49 PM IST

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन के हिमाचल दौरे पर (Ram Nath Kovind on Himachal tour) धर्मशाला पहुंच चुके हैं. शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह (Himachal Central University Convocation ceremony) में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे और वहां मेधावी छात्रों को डिग्रियां वितरित करेंगे. वहीं, अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानी शनिवार को राष्ट्रपति अटल टनल का भी दौरा (Ram Nath Kovind Atal tunnel tour) करेंगे.

Ram Nath Kovind on Himachal tour
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे धर्मशाला

धर्मशाला:देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन के हिमाचल दौरे पर (Ram Nath Kovind on Himachal tour) धर्मशाला पहुंच चुके हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हेलीकॉप्टर शुक्रवार दोपहर धर्मशाला के गग्गल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. जहां हिमाचल के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर और सीएम जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया.

शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह (Himachal Central University Convocation ceremony) में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे और वहां मेधावी छात्रों को डिग्रियां वितरित करेंगे. वहीं, अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानी शनिवार को राष्ट्रपति अटल टनल का भी दौरा (Ram Nath Kovind Atal tunnel tour) करेंगे. राष्ट्रपति शनिवार को सुबह 11:30 बजे मनाली पहुंचेंगे और उसके बाद वह लाहौल के सिस्सू हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे. वहां से वे अटल टनल जाएंगे. वहीं, दोपहर बाद राष्ट्रपति वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज रात धर्मशाला में ही रुकेंगे और फिर शनिवार को कुल्लू के लिए रवाना होंगे. ऐसे में राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने धर्मशाला से लेकर कुल्लू तक सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के चाक चौबंद प्रबंध किए हैं.

Last Updated : Jun 10, 2022, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details