हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

HPU की 46वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आगाज, प्रदेश के 35 कॉलेजों के 350 Athlete ले रहे हिस्सा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 6:01 PM IST

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 46वीं वार्षिक एथलीट मीट 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाला है. जिसमें प्रदेश के 35 कॉलेजों के 350 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि एचपीयू धर्मशाला को 5वीं बार मेजबानी करने का अवसर मिला है. पढ़ें पूरी खबर..

HPU 46th annual athletic meet begins In Dharamshala
एचपीयू की 46वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आगाज

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 46वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का बुधवार को धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में आगाज हो गया. 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले इंटर कॉलेज एथलेटिक मीट की शुरुआत डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने नेशनल एथलेटिक्स फ्लैग को फहराकर किया. बता दें कि पांचवी बार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में ये एथलेटिक मीट होने जा रहा है.

एथलेटिक मीट को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि चार साल के बाद गेम्स हो रही है, ऐसे में अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच है. उन्होंने कहा खेलों में उत्साह के साथ अपनी मेहनत का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि तीन लाख रुपये की राशि धर्मशाला कॉलेज मैदान की मरम्मत के रख रखाव के लिए प्रदान की. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लगभग 35 महाविद्यालय के विद्यार्थी एथलीट खेल स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 350 के करीब खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं.

बता दें कि एथलीट मीट में बॉयज एंड गर्ल्स के बीच एथलेटिक्स के सभी इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 100 मीटर दौड़, 200, 400, 800, 1500, 3000, 5000, 10,000 मीटर दौड़, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, हैमर थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद, ट्रिपल जम्प, वॉल बोल्ट, 400 & 100, 400 & 400 रिले रेस जैसी प्रतियोगिताएं एथलीट में शामिल की गई है. वहीं, एथलेटिक मीट के पहले दिन सुबह के सत्र में पांच हजार मीटर की गर्ल्स और बॉयज की दौड़ कराई गई. इसके साथ ही एक सौ मीटर, हाई जंप और हैमर थ्रो का भी आयोजन करवाया गया.

पांच हजार मीटर दौड़ में ज्योति वाला अम्ब ने पहला, राशि हमीरपुर दूसरा, गंगा जोगेंद्रनगर कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बॉयज में राहुल मंडी ने प्रथम, विक्रम डीएवी कांगड़ा ने द्वितीय और रोहित जीसी मंडी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कॉलेज प्राचार्या डॉ. संजीवन कटोच ने बताया कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अन्य छात्रों और युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी. साथ ही क्रीड़ा विभाग के प्रो डॉ. नरेश मनकोटिया ने बताया ने बताया कि महाविद्यालय धर्मशाला को 5वीं बार मेजबानी करने का अवसर मिला है, और इस बार भी बेहतरीन आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:इंटर कॉलेज महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में HPU पहुंचे RS बाली, खेल परिसर के लिए किया 10 लाख का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details