हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने जलाई डिग्रियां, सुक्खू सरकार से पूछा- कब दोगे 5 लाख नौकरियां?

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 1:12 PM IST

Himachal Assembly Winter Session BJP Protest on Congress Guarantees: आज हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है. भाजपा विधायकों ने आज पोस्टर टांग कर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और कांग्रेस की 5 लाख नौकरियां देने की गारंटी पर जमकर तंज कसा और नारेबाजी करते हुए डिग्रियां जलाई.

Himachal Assembly Winter Session 2023
BJP Protest on Congress Guarantees

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आज भाजपा ने एक और गारंटी को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. भाजपा विधायकों ने बैनर लेकर बेरोजगारी के खिलाफ नारेबाजी की और डिग्रियां जलाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विधानसभा सत्र के पहले दिन से भाजपा विधायक कांग्रेस की गारंटियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

सुक्खू सरकार के खिलाफ भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

भाजपा का कांग्रेस सरकार पर आरोप:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता में आने के बाद 5 लाख नौकरियां देने की बात कही थी, लेकिन आज प्रदेश का बेरोजगार युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता झूठी गारंटियों से तंग आ चुकी है और इसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को जरूर देगी. अभी तक सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध नहीं कर सकी, जबकि कई लोगों को नोकरियों से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

डिग्रियां लेकर और पोस्टर टांग कर विधानसभा के बाहर पहुंचे भाजपा विधायक

कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि कैबिनेट की पहली बैठक में एक लाख नौकरियां निकाल दी जाएंगी. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के 1 साल गुजर जाने के बाद भी हालत यह है कि प्रदेश में एक भी नौजवान को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाई है. बल्कि हिमाचल प्रदेश में युवाओं ने हजारों की संख्या में नौकरी के लिए परीक्षा दी हुई थी, जिसका अभी तक परिणाम तक नहीं निकाला जा रहा है.- जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष

लगातार चौथे दिन प्रदर्शन जारी:गौरतलब है कि 19 दिसंबर को हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है. सत्र के पहले दिन से ही भाजपा विधायक सुखविंदर सरकार को विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की गारंटियों की याद दिला रहे हैं. सत्र के पहले दिन जहां भाजपा विधायकों ने कांग्रेस की महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देने की गारंटी को लेकर पोस्टर टांगे और विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, दूसरे दिन भाजपा विधायक टोकरियों में गोबर भरकर विधानसभा के बाहर पहुंचे और कांग्रेस को गोबर खरीद गारंटी की याद दिलाई. जबकि तीसरे दिन भाजपा विधायकों ने बाल्टियों में दूध भरकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार पर जनता के साथ धोखा करने के आरोप लगाए. वहीं, आज 5 लाख नौकरी की गारंटी को लेकर भाजपा विधानसभा के बाहर डिग्रियां जलाकर प्रदर्शन कर रही है.

कांग्रेस गारंटियों के खिलाफ भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

कांग्रेस ने दी थी 10 गारंटियां: गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां दी थी. जिन्हें लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने सत्ता के एक साल बीत जाने के बाद भी कोई गारंटी पूरी नहीं की है. कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर सत्ता में आई है. वहीं, कांग्रेस सरकार का कहना है कि कांग्रेस की सभी गारंटियां 5 सालों में चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी.

ये भी पढे़ं:शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने खोला मोर्चा, गले में पोस्टर टांगकर सरकार से पूछा- कब पूरी होंगी गारंटियां ?

ये भी पढ़ें:टोकरियों में गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक, सुक्खू सरकार से पूछा- आखिर कब खरीदोगे गोबर?

ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने बेचा दूध, कांग्रेस की चुनावी गारंटी पर सुक्खू सरकार को घेरा

Last Updated : Dec 22, 2023, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details