हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

युवा सम्मेलन की समाप्ति के बाद धाम खाने निकले लोग, केंद्रीय मंत्री अकेले इकट्ठा करने लगे खाली बोतलें

By

Published : Oct 3, 2021, 5:20 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (union minister anurag thakur) ने रविवार को भाजपा मंडल सुजानपुर के युवा सम्मेलन में प्लास्टिक के कचरे को लेकर युवाओं को विस्तार से समझाया. वहीं, सम्मेलन की समाप्ति के बाद कुर्सियों के नीचे बोतल छोड़ कर जब सभी लोग धाम खाने के लिए लिए तो केंद्रीय मंत्री खुद कुर्सी के नीचे पड़ी बोतलों को उठाने लगे. देखते ही देखते कई और लोग इस कार्य में जुट गए. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवाओं को सफाई की आदत अपनानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरे का सही तरह से निपटारा जरूरी है.

union minister anurag thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर: टौणीदेवी में आयोजित युवा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (union minister anurag thakur) अकेले ही सम्मेलन कक्ष ने कुर्सियों के नीचे पड़ी प्लास्टिक की खाली बोतलों को इकट्ठा करने में जुट गए. दरअसल उन्होंने युवाओं से इन बोतलों को साथ ले जाने अथवा कूड़ेदान में डालने की अपील की थी, लेकिन सम्मेलन के बाद जब सब धाम खाने के लिए सम्मेलन कक्ष से बाहर निकल गए तो छोटी-छोटी पानी की बोतलें हॉल में हर तरफ बिखरी हुई थीं. इसे देखकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर खुद अकेले ही उन बोतलों को एकत्र करने लगे. उनको देखकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी उनके साथ मिलकर हर एक कुर्सी के नीचे पड़ी खाली बोतल को बैग में भरकर सम्मेलन कक्ष की सफाई की.

दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा मंडल सुजानपुर के युवा सम्मेलन में प्लास्टिक के कचरे के निपटारे को लेकर युवाओं को लंबा चौड़ा भाषण दिया. उन्होंने अपील की कि युवा कचरे के निपटान के प्रति जागरूक हो और सफाई की आदत को अपनाएं. विशेष तौर पर उन्होंने पानी की बोतलों पर फोकस करते हुए मंच से ही युवाओं को बोतलों को साथ ले जाने अथवा इसे कूड़ेदान में डालने की अपील की, लेकिन नतीजा वही रहा जो हमेशा ही देखने को मिलता है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:'चुनाव प्रचार में केंद्रीय नेतृत्व को उतारने की जरूरत नहीं, हिमाचल के वरिष्ठ नेताओं का लिया जाएगा सहयोग'

सब लोग पानी की बोतल पीने के बाद वहां पर फेंक गए. अनुराग ठाकुर सम्मेलन खत्म होने के बाद लोगों की समस्याएं सुनने लगे और कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे. कोई समस्या सुनकर धाम खाने निकला तो कोई सेल्फी लेने के बाद धाम खाने निकल गया. इसके बाद जब सम्मेलन कक्ष खाली हो गया तो कुछ ही आयोजक वहां पर मौजूद थे. इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बिना किसी से कुछ कहे अकेले ही सफाई में जुट गए. उनको देखकर आयोजक और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी उनके साथ हो गए और पूरे सम्मेलन कक्ष से बोतले एकत्र कर बैग में डाली गई.

इसके बाद जब मीडिया कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस विषय पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि युवाओं को सफाई की आदत अपनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि प्लास्टिक कचरे का सही तरह से निपटारा हो. इसके लिए हमें अपनी आदतों में सुधार लाना होगा.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य के बयान पर गरमाई सियासत, CM जयराम ने संयम से काम लेने की दी नसीहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details