हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में नन्हे वैज्ञानिकों ने पेश किए अनूठे मॉडल, राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होंगे बेहतर अविष्कार

By

Published : Jan 5, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 8:08 PM IST

इंस्पायर मानक अवॉर्ड की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता (Inspire Standard Award) का आगाज वीरवार को हुआ. हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के करियर प्वाइंट में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता से 10 प्रतिशत प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा.

Inspire Standard Award competition in Hamirpur
Inspire Standard Award competition in Hamirpur

हमीरपुर में नन्हे वैज्ञानिकों ने पेश किए अनूठे मॉडल.

हमीरपुर:इंस्पायर मानक अवॉर्ड की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता (State level Inspire Standard Award competition) का आगाज वीरवार को हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल के करियर प्वाइंट में हुआ. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से चयनित 63 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. बच्चों द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया, जिसमें पर्यावरण बचाने, सौर उर्जा तथा जल संवर्धन, स्वच्छता आदि से सम्बंधित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए. इसके साथ ही छात्रों द्वारा बढ़ रही ट्रैफिक समस्या के निवारण के लिए भी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए.

इस संदर्भ में स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. नीलम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 63 बच्चे भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन गुजरात द्वारा प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के 711 बच्चों को मनोनीत किया गया था. उन्होंने बताया कि उनमें से 63 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए हैं तथा इनमें से 10 प्रतिशत बच्चे राष्ट्रीयस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए जाएंगे.

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक हमीरपुर सुधीर चंदेल ने बताया कि हमीरपुर जिले के कुल 12 प्रतिभागी इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन प्रतिभागियों ने जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया था और अब राज्य स्तर पर अपने अनूठे आइडिया को प्रस्तुत कर रहे हैं. बता दें कि जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद नन्हे वैज्ञानिकों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला है और अब नेशनल लेवल के लिए इन बच्चों का चयन होगा.

शुक्रवार को इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का समापन होगा. जिसमें हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. समापन के दिन ही इस प्रतियोगिता के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. इस प्रतियोगिता से 10% प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा.(Inspire Standard Award competition in Hamirpur).

ये भी पढ़ें:Manali Winter Carnival 2023: इन दस तस्वीरों में देखिए कैसा रहा मनाली विंटर कार्निवल 2023

Last Updated : Jan 5, 2023, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details